9 अप्रैल को संवत्सर सुनाएंगे

Padma Shree Shubham
Apr 04, 2024

नूतन वर्ष

सनातन नूतन वर्ष इस साल 9 अप्रैल को है. इसी दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत और पूरे साल की गणना की जाती है. इसी दिन पर्व-उत्सव के पंचांग भी शुरु होते हैं

श्रीनाथ गोस्वामी

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी ने बताया है कि नवसंवत्सर पर यानी 9 अप्रैल की सुबह ठाकुरजी के पट खोले जाएंगे.

छैलबिहारी

पट खुलने पर ठाकुर जी के श्रृंगार आरती की जाएगी इसके बाद छैलबिहारी मिश्र ठाकुरजी को मंदिर के पुरोहित संवत्सर सुनाएंगे.

मानसून

पुरोहित ठाकुरजी के सामने इस संवत्सर में हिंदू नववर्ष में पूरे वर्ष मानसून की स्थिति ठाकुरजी को विस्तार से सुनाएंगे.

ज्योतिषीय गणना

देश, काल, परिस्थिति का आंकलन भी इस दिन ज्योतिषीय गणना व वर्ष में कौन राजा होगा, जिसके भाग्य पर पूरे साल देश काल परिस्थितियां होंगी ठाकुरजी को ये सब सुनाया जाएगा.

संवत्सर

ऐसी मान्यता चली आ रही है कि जो भी बातें संवत्सर में सुनाई जाती हैं वह करीब करीब सत्य हो जाती हैं.

पत्तियां

नीम पत्ती भोग में परोसने से जुड़ी मान्यता है कि वृक्षों में वसंत के बाद नई पत्तियां निकलती हैं

संक्रमण

मौसम बदल रहा होता है तो शरीर में जो भी संक्रमण होते हैं वो नीम पत्ती के सेवन से दूर होते हैं व रक्त भी साफ हो जाता है.

ठाकुरजी को नीम पत्ती

ऐसे में लोग नीम पत्ती का खुद सेवन करने से पहले अपने ठाकुरजी को नीम पत्ती भोग में अर्पित करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story