इसी तरह यूपी के टूरिज्म की खासियतें बताने के लिए विश्व स्तरीय लंदन, पेरिस और टोक्यो के ट्रैवल टूरिज्म एक्सपो में शिरकत करेगा अपना राज्य.
ट्रैवल टूरिज्म एक्सपो एक ऐसा कार्यक्रम है जो आकर्षक और सुंदर यात्रा करने की जगह के बारे में हमें बताता है.
इस काम के लिए यूपी के पर्यटन विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
यूपी दुनिया में अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत, वन्य अभ्यारण और प्राकृतिक संपदाओं के लिए प्रसिद्ध है.
यूपी सरकार इस साल अगस्त से नवंबर के बीच में विश्व के चार बड़े ट्रैवल एक्सपो में भाग लेगी.
यूपी टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार सबसे पहले थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले पीएटीए के ट्रैवल एक्सपो से होगी.
यूपी टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार 17 से 19 सितंबर के बीच पेरिस में इंटरनेशनल व फ्रेंच ट्रैवल एक्सपो में भाग लेगी.
उसी तरह जापान में अपने टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार 26 से 29 सितंबर के बीच टोक्यो में जापान टूरिज्म एंड ट्रैवल एक्सपो में भाग लेगी.
यूपी सरकार सबसे आखिर में अपने टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए 5 से 7 नवंबर को लंदन के टूरिज्म एक्सपो में भाग लेगी.