लंदन-पेरिस में दिखेंगी यूपी की झलक, ताजमहल से लेकर अयोध्या राम मंदिर की गूंज

Rahul Mishra
Aug 04, 2024

यूपी करेगा शिरकत

इसी तरह यूपी के टूरिज्म की खासियतें बताने के लिए विश्व स्तरीय लंदन, पेरिस और टोक्यो के ट्रैवल टूरिज्म एक्सपो में शिरकत करेगा अपना राज्य.

ट्रैवल टूरिज्म एक्सपो

ट्रैवल टूरिज्म एक्सपो एक ऐसा कार्यक्रम है जो आकर्षक और सुंदर यात्रा करने की जगह के बारे में हमें बताता है.

पर्यटन विभाग

इस काम के लिए यूपी के पर्यटन विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है.

फेमस यूपी

यूपी दुनिया में अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत, वन्य अभ्यारण और प्राकृतिक संपदाओं के लिए प्रसिद्ध है.

चार ट्रैवल एक्सपो

यूपी सरकार इस साल अगस्त से नवंबर के बीच में विश्व के चार बड़े ट्रैवल एक्सपो में भाग लेगी.

थाइलैंड ट्रैवल एक्सपो

यूपी टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार सबसे पहले थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले पीएटीए के ट्रैवल एक्सपो से होगी.

फ्रेंच ट्रैवल एक्सपो

यूपी टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार 17 से 19 सितंबर के बीच पेरिस में इंटरनेशनल व फ्रेंच ट्रैवल एक्सपो में भाग लेगी.

जापान टूरिज्म एक्सपो

उसी तरह जापान में अपने टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार 26 से 29 सितंबर के बीच टोक्यो में जापान टूरिज्म एंड ट्रैवल एक्सपो में भाग लेगी.

लंदन टूरिज्म एक्सपो

यूपी सरकार सबसे आखिर में अपने टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए 5 से 7 नवंबर को लंदन के टूरिज्म एक्सपो में भाग लेगी.

VIEW ALL

Read Next Story