प्यार होने का कोई कारण नहीं होना चाहिए, अगर प्यार का कोई स्वार्थपूर्ण कारण हुआ तो जब तक काम निकल नहीं जाता है प्रेम भी तभी तक रहेगा .
जया किशोरी ने बताया कि अपनों से कुछ लोग प्यार से नहीं बात करते हैं. कुछ भी बिना सोचे उनके सामने बोल देते हैं.
इस बात की चिंता किए बिना कि सामने वाले को भी बुरा लग सकता है. ऐसा नहीं करना चाहिए, मुश्किल घड़ी में आपके अपने ही काम आते हैं.
प्रेम पर जया किशोरी ने ये भी कहा कि सच्चा प्रेम वही है कि प्रेमी को छोड़ सकते हैं लेकिन उसकी बातों को नहीं छोड़ सकते.
जया किशोरी ने कहा कि जिंदगी में हर एक रिश्ता एक ना एक बार धोखा जरूर देता है केवल भगवान को छोड़कर.
प्यार और अट्रैक्शन के बीच का फर्क भी जया किशोरी ने बताया. कहा आप किसी को देखते हैं और वो अच्छा लगें तो वो अट्रैक्शन है. 1 महीने, 2 महीने या कुछ साल ही अट्रैक्शन रहता है.
किसी की खूबसूरती पर आप कब तक मोहित रहेंगे. किसी की आदतों से, उसके व्यवहार से, इमोशन्स को हैंडल करने के तरीके से प्यार है तो ठीक है, वरना यह अट्रैक्शन ही है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.