तलाकशुदा पुरुष अगर डेट कर रही हैं तो दिमागी हालत को परखें. तलाक हाल ही में हुआ है तो पता करिए कि कोर्ट में तलाक की फॉर्मेलिटीज पूरी हुई है या नहीं.
वहीं अगर वो कोर्ट के काम की वजह से आपको कम टाइम दे रहे हैं तो आपको उसको सपोर्ट करना चाहिए, न कि शक..
उनके पिछले रिश्ते को आप न कुरेदें.अंडरस्टैंडिंग या किसी कमी को लेकर रिश्ते के टूटने पर उनको टीज न करें.
ऐसे करने से रिश्ते में दरार आएगी और झगड़े हो सकते हैं. डेट पर ऐसे टॉपिक को न छेड़ें. (relationship mistakes)
तलाकशुदा पुरुष के बच्चे हों और आप अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती है तो उसके बच्चों के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाने की कोशिश करें. इससे पार्टनर को अपकी ओर से मेंटल सपोर्ट भी मिलेगा.
डेटिंग से पहले पता करें कि पहली पत्नी के साथ रिश्ता अभी चल तो नहीं रहा. कई बार अलग होने के बाद भी लोग पुराने रिश्ते में जाना चाहते हैं.
डिवोर्स का केस अगर लंबा चलने वाला है तो इस पर पैसे भी खर्च होंगे तो पता करें कि आपके पार्टनर को पैसों से जुड़ी दिक्कत तो नहीं है.
आर्थिक स्थित के बारे में आपको पहले जान लेना चाहिए, इमोशनल होकर किसी नई प्रॉब्लम में न पड़ें. (How to Find the Right Person)
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने सलाहकार से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.