तलाकशुदा बॉयफ्रेंड है तो इन बातों का ध्यान रखें ध्यान

Padma Shree Shubham
Apr 17, 2024

फॉर्मेलिटीज

तलाकशुदा पुरुष अगर डेट कर रही हैं तो दिमागी हालत को परखें. तलाक हाल ही में हुआ है तो पता करिए कि कोर्ट में तलाक की फॉर्मेलिटीज पूरी हुई है या नहीं.

सपोर्ट

वहीं अगर वो कोर्ट के काम की वजह से आपको कम टाइम दे रहे हैं तो आपको उसको सपोर्ट करना चाहिए, न कि शक..

अंडरस्टैंडिंग

उनके पिछले रिश्ते को आप न कुरेदें.अंडरस्टैंडिंग या किसी कमी को लेकर रिश्ते के टूटने पर उनको टीज न करें.

झगड़े

ऐसे करने से रिश्ते में दरार आएगी और झगड़े हो सकते हैं. डेट पर ऐसे टॉपिक को न छेड़ें. (relationship mistakes)

बॉन्डिंग

तलाकशुदा पुरुष के बच्चे हों और आप अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती है तो उसके बच्चों के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाने की कोशिश करें. इससे पार्टनर को अपकी ओर से मेंटल सपोर्ट भी मिलेगा.

पुराने रिश्ते

डेटिंग से पहले पता करें कि पहली पत्नी के साथ रिश्ता अभी चल तो नहीं रहा. कई बार अलग होने के बाद भी लोग पुराने रिश्ते में जाना चाहते हैं.

पार्टनर

डिवोर्स का केस अगर लंबा चलने वाला है तो इस पर पैसे भी खर्च होंगे तो पता करें कि आपके पार्टनर को पैसों से जुड़ी दिक्कत तो नहीं है.

इमोशनल

आर्थिक स्थित के बारे में आपको पहले जान लेना चाहिए, इमोशनल होकर किसी नई प्रॉब्लम में न पड़ें. (How to Find the Right Person)

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने सलाहकार से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story