श्रीराम के नाम पर रखें अपने बेटे का नाम, हर किसी को आएगा पसंद

Apr 17, 2024

भगवान राम के नाम पर बच्चे का नाम

हर व्यक्ति अपने बेटे में राम जैसे गुण चाहता है. क्योंकि नाम में इंसान का व्यक्तित्व छिपा होता है. अगर आपके घर में कोई नवजात है और आप उसका नाम रखना चाह रहे है तो भगवान राम के नाम पर रख सकते हैं.

नाम होना चाहिए शुभ

हिंदू मान्यताओं के अनुसार बच्चे का नाम ऐसा होना चाहिए जिसका कोई शुभ या अच्छा अर्थ हो. आपके नाम से आपका व्यक्तित्व प्रभावित होता है.

राम की तरह आज्ञाकारी

अपनी संतान के लिए सभी माता पिता चाहते हैं कि उसका बेटा संस्कारी बने और उनका कहना माने और तरक्की करें. ऐसे में आप अपने लाडले के लिए राम जी से प्रेरित नामों को सिलेक्ट कर सकते हैं. रख सकते हैं ये नाम

लव-कुश

भगवान राम के पुत्रों का नाम लव और कुश था. इस नाम को अलग-अलग या एक साथ भी रख सकते हैं.

जैत्र

यह नाम बहुत छोटा और बेहद अच्छा नाम है जिसका अर्थ है ‘’विजय का प्रतीक’’.भगवान राम को जैत्र नाम से भी पुकारा जाता है.

जनार्दन

आप अपने बेटे का ये नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ है वो जो जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त है’’, जिसका आधार जन्म और मृत्यु पर टिका न हो.

राम के नाम पर बच्चे का नाम

शनय: अर्थ-हमेशा रहने वाला. आदिपुरुष:अर्थ- प्रेरणादायक, अवधेश: अर्थ-अयोध्या के नरेश.

राम के नाम पर बच्चे का नाम

सत्यविक्रम: अर्थ- जो सत्य रूप में शक्तिशाली हो. अवदेश: अर्थ अयोध्या के राजा. आर्यराज: अर्थ -आर्या का राजा.

ये भी हैं खास

अनिक्रत:अर्थ-समझदार, ऊँचे कुल में जन्मा. ध्रुविथ:अर्थ-अनुकूली और शांतिपूर्ण और परमपुरुष , राघवेंद्र,धनुर्धरा,राघव, मेधांश, कौशलेय, रघुपति रख सकते हैं.

ये हैं अन्य नाम

भगवान राम को रघुनंदन, रामरज,रघुनाथ,अभिराम,रामनाथ, रामाया, धृतिल, जानकीवल्लभ,रघुकुमार,रामभद्र, रामचंदर,श्री राम, रामप्रसाद,राजीवलोचन,रामदीप ,सीताकान्त,रामानुज,रघुनायक,दाशरथि, शरणत्राणतत्पर , सर्वेश ,श्रीधर ,सूर्यवंशी रामानंद जैसे अन्य नामों से भी पुकारा जाता है। ऐसे में आप इन नामों का चयन भी अपने बेटे के लिए कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story