पति-पत्नी के रिश्ते पर जया किशोरी ने क्या कहा

Padma Shree Shubham
Mar 17, 2024

सरलता

जया किशोरी बड़ी ही सरलता से अपनी बता रखती हैं और इस बार पति पत्नी के संबंध कैसे हों कि वे सुख से रहें, इस पर उन्होंने बात की.

अहमियत

जया किशोरी ने कहा कि पति हो या पत्नी, दोनों के काम को एक जैसी ही अहमियत मिले. ऐसी सोच न हो कि पति ज्यादा तो पत्नी कम काम करती है.

दिनभर काम

ऐसा भी न हो कि पतियों से अधिक पत्नियां काम करती हैं. बाहर जाकर पति काम करते हैं और पत्नी भी घर में दिनभर काम करती रहती हैं.

पति-पत्नी

जया किशोरी ने कहा पति-पत्नी में से किसी एक के भी किए काम को कम नहीं समझ सकते हैं.

खुश रहेंगे

जया किशोरी ने कहा आपस में मिलजुलक दोनों रहेंगे तो खुश रहेंगे, दोनों जितना मिलकर रहेंगे, खुश रहेंगे. घर में लक्ष्मी भी उतनी ही आएगी.

कथावाचिका

हमेशा ही कथावाचिका जया किशोरी प्रेरणादायी बातें बताती हैं और सिखाती हैं कि एक अच्छी जिंदगी कैसे जिएं.

बेबाकी

जया किशोरी हमेशा ही कई जटिल बातों पर बेबाकी से बोलती और जवाब देती हैं.

पति-पत्नी

पति-पत्नी के एक-दूसरे पर चिल्लाने जैसे मुद्दे पर भी जया किशोरी ने हाल ही में बात की.

मिजाज

जया किशोरी ने कहा कि किसी और को आप अपने मिजाज की सजा क्यों दे रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story