एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का रनवे तैयार, जानें कब से शुरू होगी फ्लाइट
Amitesh Pandey
Aug 17, 2024
Jewar Airport
नोएडा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर पहले रनवे का निर्माण पूरा हो गया है. जल्द ही इस रनवे पर विमान उतरने और उड़ान भरने लगेंगे. तो आइये जानते हैं इस रनवे की खासियत क्या-क्या है.
यमुना प्राधिकरण के मुताबिक, यह रनवे 60 मीटर चौड़ा और 2900 मीटर लंबा होगा.
नोएडा का यह रनवे देश का सबसे बड़ा रनवे है. यह अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है.
माना जा रहा है कि इस रनवे पर सितंबर महीने से विमान उतारने और चढ़ाने का ट्रायल शुरू हो जाएगा.
यहां से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान की भी सुविधा मिलेगी.
ज्यूरिख ने एयरपोर्ट के मास्टर प्लान में बदलाव किया है.
एयरपोर्ट के सभी रनवे के बीच की दूरी को 1.6km से बढ़ाकर अब 2.4km करने का फैसला लिया गया है.
एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण 1334 हेक्टर में किया जा रहा है.
पहले चरण में दो रनवे और दो टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन किया जाना है.
इस साल दिसंबर माह में विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी.