यूपी का इकलौता शहर, जहां से पांच रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत

Pooja Singh
Aug 18, 2024

एक और वन्दे भारत

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को एक और वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. ये वन्दे भारत ट्रेन वाराणसी पहुंच चुकी है.

केशरिया रंग

इस ट्रेन के रूट को फाइनल करने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. केशरिया रंग में रंगी हुई ये ट्रेन काफी खूबसूरत है.

वाराणसी से हावड़ा

बताया जा रहा है कि ट्रेन वाराणसी से हावड़ा तक संचालित की जाएगी. हालांकि, अभी इसका फाइनल रूट तय नहीं हुआ है.

यार्ड में खड़ी

वारणसी को पहले चार वन्दे भारत ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है. ये पांचवी वन्दे भारत ट्रेन यार्ड में खड़ी है.

बेहद आकर्षक

पूरी तरह केशरिया यानी गेरुआ रंग में रंगी इस ट्रेन के साथ कला और स्लेटी जाकर का कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक है.

ट्रेन 600 सीटर

इस ट्रेन में आठ कोच हैं और यह ट्रेन 600 सीटर होगी. साथ ही सभी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जो वन्दे भारत ट्रेन में होंगी.

व्यापारियों का फायदा

बताया जा रहा है कि वाराणसी से हावड़ा तक संचालित होने से यात्रियों के साथ-साथ यहां के व्यापारियों को भी लाभ होगा.

जल्द तय होगा रूट

जल्द ही इस ट्रेन का रूट तय कर लिया जाएगा. जिसके बाद ये वाराणसी से चलना शुरू हो जाएगी. फिलहाल एक और सौगात मिल चुकी है.

आरपीएफ की निगरानी

वाराणसी से देश के अलग-अलग शहरों में चार वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वर्तमान में इसकी निगरानी आरपीएफ कर रही है.

कितना है किराया?

वंदे भारत के दिल्ली से वाराणसी तक का चेयरकार का किराया 1750 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया करीब 3300 रुपये है.

रांची-वाराणसी

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया करीब 2800 और चेयरकार का किराया 1500 रुपये के आसपास है.

आगरा-उदयपुर

किराए में रेलवे की ओर से अक्सर परिवर्तन किया जाता है. दूसरी ओर दो सितंबर से आगरा-उदयपुर के बीच भी रेलवे वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है.

इस दिन होगी संचालित

ये ट्रेन आगरा कैंट और उदयपुर से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. ये आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए मुफीद मानी जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story