वंदेभारत-राजधानी जितना सस्ता होगा जेवर एयरपोर्ट का किराया, दिल्ली होगा फेल

Amrish Kumar Trivedi
Oct 26, 2023

सीधी उड़ानों का फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ज्यादा उड़ानों के कारण कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की जरूरतें कम होंगी. हवाई यात्रियों का उड़ान का समय भी घटेगा.

सस्ता विमान ईंधन

यूपी में विमान ईंधन यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल चार्ज 1 फीसदी और दिल्ली में 25% तक. इससे हर हवाई टिकट 1000 से 1500 रुपये तक की बचत होगी.

पहले दिन 65 उड़ानें

यमुना अथॉरिटी का दावा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले ही दिन से 65 हवाई जहाज उड़ान भरेंगे.

दिवाली से उड़ानें

जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का पहला चरण दिवाली तक शुरू होगा. करीब एक हजार मजदूर और बढ़ाए जानें हैं.

रैपिड रेल से कनेक्टिविटी

रैपिड रेल यानी RapidX (नमो भारत) से भी जेवर एयरपोर्ट को जोड़े जाने पर विचार चल रहा है.

दिल्ली से भी कनेक्ट

आईजीआई दिल्ली हवाई अड्डे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी होगी.

कई राज्यों को फायदा

जेवर एयरपोर्ट को यूपी दिल्ली, राजस्थान जैसे समीपवर्ती राज्यों के एक्सप्रेसवे, हाईवे से जोड़ा जाएगा.

हाईस्पीड कनेक्टिविटी

जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई हाईवे समेत हाईस्पीड कनेक्टिविटी मार्गों से जोड़ा जाएगा.

सस्ता विमान ईंधन

यूपी में विमान ईंधन यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल चार्ज 1 फीसदी और दिल्ली में 25% तक. इससे हर हवाई टिकट 1000 से 1500 रुपये तक की बचत होगी.

VIEW ALL

Read Next Story