यूपी के लोगों को एक जल्दी ही एक और फ्लाईओवर मिलने जा रहा है. इसके बनने से नोएडा और दिल्ली जाने वाले वाहनों को काफी राहत मिलने वाली है.
ग्रेटर नोएडा के तिलपता से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच करीब 2.5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बन रहा है. ये जल्द ही तैयार होगा.
इस रोड पर यातायात का काफी दबाव रहता है. इसी को देखते हुए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है.
ये फ्लाईओवर अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इस फ्लाईओवर के बन जाने से नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच आने जाने वाली गाड़ियां बिना किसी परेशानी से चलेंगी.
इसके बनने के बाद लोगों का जेवर एयरपोर्ट जाना आसान हो जाएगा. दिल्ली नोएडा को फायदा होगा.
दादरी से मुंबई तक बन रहा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (रेल मार्ग) मकौड़ा से तिलपता गोलचक्कर के बीच 130 मीटर रोड को पार कर रहा है.
इस फ्लाईओवर के चालू होने पर दिल्ली और नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इस रास्ते से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना भी आसान हो जाएगा.
तिलपता और मकौड़ा गोलचक्कर बीच बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण में भूकंपरोधी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है
यह फ्लाईओवर महज 16 पिलर पर बनाया जा रहा है.
यहां अंडरपास भी बनाया गया है. रोड पर एक साइड का अंडरपास बनकर तैयार हो गया है. लोगों ने अंडरपास से आना-जाना शुरू कर दिया है.
यह जिले में डीएफसी के दादरी-मुंबई बेस्टर्न रेल कॉरिडोर का 17किमी हिस्सा है, जिस पर निर्माण किया जा रहा है.