दिल्ली के ये 5 टॉप स्ट्रीट फ़ूड के दिवाने है लोग ! चखने के लिए लगती है लम्बी लाइनें

Zee News Desk
Sep 04, 2023

5 Famous Food of Delhi

दिल्ली शहर खाने के लिए बेहद मशहूर है , इंटरनेशनल डिश हो या देशी स्वाद दिल्ली में आपको सब कुछ मिल जाएगा

दिल्ली की पराठे वाली गली हो या राजोरी गार्डन के छोले भठूरे हर कोई इनका दिवाना है इतना ही नहीं विदेशी भी यहां का स्वाद चखने आते है.

आइए जानते है दिल्ली की बेस्ट स्ट्रीट फ़ूड के बारें में

प्रभु चाट भंडार , शाहजहां रोड

लड़किया हो या बच्चे गोलगप्पो सभी पसंद करते है , इस जगह आकर आप गोलगप्पे और कई तरह की चाट का स्वाद चख सकते है

फेमस छोले भठूरे , राजोरी गार्डन ( दिल्ली)

इस जगह के बारें में विराट कोहली ने भी जिक्र अपनी एक वीडियो में किया है , अगर आप दिल्ली आ रहे है तो यहां जरूर जाएँ , यहाँ के छोले भठूरे सुनकर ही कई लोगों के मुँह में पानी आ जाता है

बॉम्बे भेलपुरी (साउथ एक्सटेंशन 1)

स्ट्रीट फ़ूड की जब बात आती है तो सबसे पहला नाम आता है भेलपुरी का , अगर आप भी भेलपुरी के शौकीन है तो आजाइए साउथ एक्सटेंशन 1 यहां आपको सबसे बेस्ट स्ट्रीट फ़ूड खाने को मिलेगा.

दौलत की चाट ( चांदनी चौक )

दौलत की चाट एक अनोखा स्ट्रीट फ़ूड है , इसे मलाई और ढेर सरे ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है ये एक प्रकार की ठंडी और मीठी डिश होती है, ये सिर्फ आपको चांदनी चौक पर ही मिलेगी.

मूलचंद पराठे वाला ( लाजपत नगर )

आलू का पराठा हर किसी को पसंद होता है , वो भी एक लस्सी के साथ ये सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है , अगर आप बेस्ट आलू का पराठा खाना चाहते है तो आजाइये लाजपत नगर में ,यहाँ आपको पराठे की कई वैरायटी मिलेगी

VIEW ALL

Read Next Story