घर के मेन गेट पर बांधे, ये चीज उल्टा पैर भागेगी कंगाली

Oct 25, 2023

हिंदू परिवार

तुलसी का पौधा तो लगभग हर हिंदू परिवार के घर में होगा ही और बहुत से लोग शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे दीया भी जलाते हैं.

विशेष महत्व

हिंदू धर्म में तुलसी के पेड़ और उसके जड़ का बहुत विशेष महत्व है.

तुलसी के जड़

आइए आपको तुलसी के जड़ की धार्मिक मान्यता के बारे में बताते हैं.

काम में सफलता के लिए

अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो आप तुलसी का जड़ लेकर गंगाजल से धो लें. इसके बाद इसकी विधिवत पूजा करें. इसके बात पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें.

ग्रहों के शांति के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुडली में किसी ग्रह का दोष है, तो तुलसी की पूजा करके थोड़ा जड़ निकाल लें. फिर लाल कपड़े में ताबीज बनाकर बांध लें.

धन लाभ

आर्थिक समस्या से परेशान हैं, तो तुलसी को रोजाना सुबह जल चढ़ाएं और शाम को दीपक जलाएं. इसके बाद तुलसी की जड़ लेकर चांदी की ताबीज में डालकर गले में पहन लें.

नकारात्मकता से दूरी

अगर आपके घर य दफ्तर में निगेटिव एनर्जी है, तो तुलसी की जड़ की माला बना लें. इसे किसी मंदिर में जाकर रख दें.

तनाव से मुक्ति

मन की शांति और तनाव से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के जड़ की माला बना लें.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story