तुलसी का पौधा तो लगभग हर हिंदू परिवार के घर में होगा ही और बहुत से लोग शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे दीया भी जलाते हैं.
हिंदू धर्म में तुलसी के पेड़ और उसके जड़ का बहुत विशेष महत्व है.
आइए आपको तुलसी के जड़ की धार्मिक मान्यता के बारे में बताते हैं.
अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो आप तुलसी का जड़ लेकर गंगाजल से धो लें. इसके बाद इसकी विधिवत पूजा करें. इसके बात पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुडली में किसी ग्रह का दोष है, तो तुलसी की पूजा करके थोड़ा जड़ निकाल लें. फिर लाल कपड़े में ताबीज बनाकर बांध लें.
आर्थिक समस्या से परेशान हैं, तो तुलसी को रोजाना सुबह जल चढ़ाएं और शाम को दीपक जलाएं. इसके बाद तुलसी की जड़ लेकर चांदी की ताबीज में डालकर गले में पहन लें.
अगर आपके घर य दफ्तर में निगेटिव एनर्जी है, तो तुलसी की जड़ की माला बना लें. इसे किसी मंदिर में जाकर रख दें.
मन की शांति और तनाव से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के जड़ की माला बना लें.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.