कच्चा सिंघाड़ा खाइए

सिंघाड़ा बहुत से लोग उबालकर खाते हैं. कुछ लोग सिंघाड़े के आटे से बनी मिठाई और हलवा खाते हैं लेकिन कच्चा सिंघाड़ा और भी अधिक फायदेमंद है.

Nov 04, 2023

पोषक तत्वों का खजाना

आजकल बहुत से फल जहां कार्बाइड से पकाए जाते हैं. वहीं सिंघाड़ा एक ऐसा फल है जिसमें कोई मिलावट नहीं की जाती है. यह पोषक तत्वों का खजाना है.

बवासीर में फायदा

सिंघाड़ा बवासीर जैसी मुश्किल समस्याओं से भी निजात दिलाने में कारगर साबित होता है.

Asthma Treatment in hindi

अस्थमा के मरीजों के लिए सिंघाड़ा बहुत फायदेमंद होता है. सिंघाड़े को नियमित रूप से खाने से सांस संबधी समस्याओं से भी आराम मिलता है.

Fati Ediya kaise thik kare

सिंघाड़ा खाने से फटी एड़ि‍यां भी ठीक हो जाती हैं. इसके अलावा शरीर में किसी भी स्थान पर दर्द या सूजन होने पर इसका लेप बनाकर लगाने से बहुत फायदा होता है.

Dant kaise mazboot karen

इसमें कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसे खाने से हड्ड‍ियां और दांत दोनों ही मजबूत रहते हैं. साथ ही यह आंखों के लिए भी फायदेमंद है

Pregnancy diet plan

प्रेग्नेंसी में सिंघाड़ा खाने से मां और बच्चा दोनों सेहतमंद रखता है. इससे गर्भपात का खतरा भी कम होता है.

VIEW ALL

Read Next Story