जल्द नहीं आएगा ये खास मौका, किस्मत चमकाने के लिए कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के बाद जरूर करें ये काम

Preeti Chauhan
Nov 26, 2023

कार्तिक माह का विशेष महत्व

हिंदू धर्म में कार्तिक माह का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि इस माह में पवित्र नदी में स्नान करने से मनुष्य के सभी दुख और कष्ट दूर होते हैं. शास्त्रों में दान का भी खास महत्व बताया गया है.

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान भी किया जाता है इसलिए इसे गंगा स्नान के नाम से भी जानते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में डुबकी लगाने मात्र से ही व्यक्ति के दुख -संकट सब दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है.

पीपल के पेड़ की पूजा

कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. पीपल के पेड़ में जल और दूध चढ़ाएं और दीपक जलाएं.

मां तुलसी की पूजा

कार्तिक पूर्णिमा के दिन विधि-विधान से मां तुलसी की पूजा करें. ऐसा करेंगे तो मां लक्ष्मी का आपके घर में वास रहेगा. सुबह और शाम तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाएं और पूजा करें.

सूर्य को अर्ध्य

कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान सूर्य देव को अर्ध्य दें. ऐसा करने से यश और कीर्ति मिलती है.

भगवान ने लिया था मत्स्य अवतार

मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य का अवतार लिया था और उन्होंने जल में निवास किया था. इसलिए इस दिन नदियों में स्नान करना शुभ होता है.

नदी में स्नान करने से अक्षय पुण्य

शास्त्रों के अनुसार, इस कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान करने से अक्षय पुण्य मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि बड़े-बड़े यज्ञों से भी ज्यादा शुभ फल इससे मिलते हैं.ऐसी मान्यता है कि इस पूरे महीने स्नान करके मंत्र जाप करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

दान का विशेष महत्व

कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन स्नान करके जरुरतमंदों को अन्न का दान करना चाहिए. तिल, चावल, गड़ आदि का दान कर सकते हैं.

दीपदान शुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गंगा स्नान के बाद दीप दान करना शुभ माना गया है. गंगा स्नान के बाद शुभ मुहूर्त में अगर नदी या तालाब में दीप दान किया जाए, तो पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. घर में सुख शांति बनी रहती है.

मां लक्ष्मी को खीर का भोग

कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रमा के उदय होने के बाद खीर में मिश्री और गंगाजल मिलाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाएं. इससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं और उनकी कृपा हम पर बनी रहेगी.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story