करवा चौथ को हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है. ये सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है.
पति की लंबी उम्र और तरक्की के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं. इस मौके पर कई पति भी अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखते हैं.
पंचांग के अनुसार इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का उपवास रखा जाएगा.
इस दिन शाम में करवा माता की पूजा करने के बाद रात में चांद की पूजा होती है.
चंद्रमा की पूजा करने और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है.
इसलिए व्रत रखने वाली महिलाएं चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं.
साल 2024 में करवा चौथ के दिन चांद रात को 7.54 मिनट पर निकलेगा.
हालांकि अलग-अलग शहरों में चांद के निकलने के समय में कुछ मिनट का अंतर हो सकता है.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.