करवाचौथ पर कब निकलेगा चांद, नोट कर लें समय

Preeti Chauhan
Oct 09, 2024

करवा चौथ

करवा चौथ को हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है. ये सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है.

सुहागिनों का व्रत

पति की लंबी उम्र और तरक्की के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं. इस मौके पर कई पति भी अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखते हैं.

कब है करवाचौथ 2024?

पंचांग के अनुसार इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का उपवास रखा जाएगा.

चांद की पूजा

इस दिन शाम में करवा माता की पूजा करने के बाद रात में चांद की पूजा होती है.

दिया जाता है चंद्रमा को अर्घ्य

चंद्रमा की पूजा करने और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है.

चांद का इंतजार

इसलिए व्रत रखने वाली महिलाएं चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं.

इतने बजे निकलेगा चांद

साल 2024 में करवा चौथ के दिन चांद रात को 7.54 मिनट पर निकलेगा.

चांद निकलने का समय

हालांकि अलग-अलग शहरों में चांद के निकलने के समय में कुछ मिनट का अंतर हो सकता है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story