करवा चौथ पर इन शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप, करवा माता की बरसेगी कृपा

Padma Shree Shubham
Oct 11, 2024

स्नान करके व्रत संकल्प करवाचौथ व्रत का आरंभ करें.

व्रत संकल्प के समय मंत्र जाप

‘मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये कर्क चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’

करवा चौथ माता के मंत्र

ऊँ चतुर्थी देव्यै नम:, ऊँ गौर्ये नम:, ऊँ शिवायै नम: ।।

पूजा संकल्प मंत्र

मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।

शिव परिवार मंत्र का जाप करें

1. ॐ गणेशाय नमः 2. ॐ नमः शिवाय 3. ॐ शिवायै नमः 4. ॐ षण्मुखाय नमः 5. ॐ सोमाय नमः

महादेव पूजा मंत्र का करें जाप

'ऊँ अमृतांदाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तत्रो सोम: प्रचोदयात'

मां पार्वती मंत्र का जाप करें

नमः शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम्‌। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे॥

करवा दान मंत्र का करें जाप

करकं क्षीरसम्पूर्णा तोयपूर्णमथापि वा। ददामि रत्नसंयुक्तं चिरञ्जीवतु मे पतिः॥

Disclaimer

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story