किस महारानी ने दूसरा जन्म लेकर बदला महाभारत युद्ध का पासा

Preeti Chauhan
Aug 02, 2024

अंबा एक रहस्यमय किरदार

महाभारत में अंबा एक ऐसा चरित्र है भीष्म से बदला लेने के लिए कई जन्म लिए और कठोर तप किया. आइए जानते हैं इस किरदार के बारे में.

काशी के नरेश की तीन पुत्रियां

काशी के नरेश की तीन पुत्रियां- अंबा, अंबिका और अंबालिका तीनों पुत्रियों के लिए स्वयंवर का आयोजन किया.

राजकुमारियों का अपहरण

राजा के इस स्वयंवर के आयोजन में भीष्म पितामह बिना बुलाए ही पहुंच गए और तीनों राजकुमारियों का हरण कर उनको हस्तिनापुर ले गए थे.

सौतेले भाई से विवाह

तीनों ही राजकुमारियों का विवाह अपने सौतेले भाई विचित्रवीर्य से करवाना चाहा. तीन बहनों में अंबा ने अपने प्रेमी राजा शाल्‍व के पास जाने के कहा.

भीष्म से की जिद

अंबा को उनके प्रेमी ने भी नहीं अपनाया तो भीष्‍म से वह विवाह की जिद करने लगीं. भीष्म ने विवाह न करने का प्रण लिया था.

शिव की कठोर आराधना

निराश होकर अंबा ने शिव की कठोर आराधना की ताकि भीष्‍म से वह बदला ले सकें. अंबा ने परशुराम से सहायता मांगी

कठोर तप

परशुराम से आहत होकर अंबा ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप कर शरीर त्याग दिया.

लिया नया जन्म

अगले जन्म में वत्सदेश के राजा की कन्या के रूप में जन्म लिया.इस जन्म में उसे पूर्वजन्म की घटना याद थी.

भीष्म से बदले की आग में अंबा

वह भीष्म से बदला लेने कि लिए फिर तप करने लगी. तप से खुश होकर शिवजी ने उसे वरदान मांगने को कहा.

महादेव ने दिया वरदान

अंबा ने भीष्म की मृत्यु का वर मांगा. महादेव ने कहा कि अगला जन्म स्त्री के रूप में होगा. लेकिन युवा होने पर वह पुरुष बन जाएगी और भीष्म की मृत्यु का कारण बनेगी.

शिखंडी के रूप में जन्म

अंबा का जन्म राजा द्रुपद के यहां पर हुआ. राजा ने बड़ा होने पर शिखंडी का लालन-पालन भी किया. विवाह किया पर उनकी पत्नी को शिखंडी होने की भनक लग गई. शिखंडी का अपमान किया.

शिखंडी की यक्ष से मुलाकात

अपमानित शिखंडी वन में गया तो एक यक्ष ने उसको अपना पुरुषत्व दे दिया. उसका स्त्रीत्व धरण कर लिया.

भीष्म जानते थे असलियत

भीष्म जानते थे कि शिखंडी भले ही पुरुष है पर उसका जन्म स्त्री के रूप में हुआ था. इसलिए वो उससे युद्ध नहीं करना चाहते थे.

अर्जुन ने बनाया ढाल

इसी कारण युद्ध के 11वे दिन अर्जुन ने शिखंडी को ढ़ाल बनाकर भीष्म पितामह के सामने खड़ा कर दिया.

भीष्म ने त्यागे अस्त्र

पितामह भीष्म ने अस्त्र नहीं उठाए और अर्जुन ने उनके तीरों से छलनी कर दिया. और इस तरह अंबा ने भीष्म से अपना बदला लिया.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है. यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story