तीन हजार रुपये में अयोध्या का हवाई दर्शन, जानें कब और कहां से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

Pradeep Kumar Raghav
Aug 02, 2024

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

लखनऊ से अब अयोध्या का सफर हेलीकॉप्टर से भी कर सकेंगे. लखनऊ से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने की हरी झंडी मिल गई है.

सावन के बाद होगी शुरू

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सावन माह के बाद रामभक्त अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से अयोध्या हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू हो जाएगी.

सरयू होटल के पास हेलीपैड

हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन के कार्यक्रम के लिए सरयू होटल के निकट स्थित हेलीपैड पर तैयारी भी तेज कर दी गई है.

पर्यटन नगरी बनेगी अयोध्या

सरकार प्रशासन की योजना अयोध्या को धार्मिक नगरी बनाने के साथ-साथ पर्यटन नगरी बनाने की भी है.

विदेशी भी आएंगे अयोध्या

दूर दराज और यहां तक कि विदेशों से भी लोग राम मंदिर और अयोध्या का भ्रमण कर सकें इसलिए अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का पहले ही उद्घाटन किया जा चुका है.

हेलीकॉप्टर से रामनगरी की सैर

श्रद्धालुओं को इससे काफी फायदा मिलेगा. श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के माध्यम से अयोध्या के मठ मंदिर का दर्शन कर सकेंग.

हेलीकॉप्टर का किराया

लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से लखनऊ का प्रति व्यक्ति किराया 3000 हजार रुपये होगा.

प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदारी

अयोध्या- लखनऊ हेलीकॉप्टर सेवा की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दी गई है. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग से मंजूरी मिल चुकी है, एनओसी मिलने के बाद यह सेवा शुरू हो जाएगी.

DISCLAIMER

लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. इसमें दिखाई गई तस्वीरों के काल्पनिक चित्रण का ZEE UP/UK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story