यूपी में है वो अजब-गजब स्टेशन, जहां कुली टॉस कर उठाते हैं यात्रियों का सामान

Shailjakant Mishra
Aug 02, 2024

टॉस

मैच के दौरान आपने सिक्का उछलते तो कई बार देखा होगा. जीतने वाले के पास बल्लेबाजी या गेंदबाजी का विकल्प होता है.

कौन उठाएगा सामान

लेकिन एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जहां सिक्का तय करता है कि कौन कुली यात्रियों का सामान उठाएगा.

छीना झपटी नहीं

आपने अक्सर रेलवे स्टेशन पर देखा होगा कि यात्री जैसे ही स्टेशन पर उतरते हैं. कुलियों की छीना झपटी शुरू हो जाती है.

कौन सा स्टेशन

लेकिन वाराणसी के कैंट स्टेशन पर इससे इतर इंतजाम हैं. यहां झिकझिक और चिकचिक का झंझट नहीं है.

चल रही परंपरा

चित और पट के इस खेल से न लड़ाई की गुंजाइश रह जाती है बल्कि इस परंपरा का पालन कर कुली आराम से अपना भरण-पोषण करते हैं.

पाला बनाकर टॉस

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कुलियों का पाला बनाकर टॉस के लिए सिक्का उछाला जाता है.

ऐसे होता फैसला

जिसके पक्ष में सिक्का गिरता है, वह सामान उठाने जाता है. उसके अलावा कोई और यात्रियों का बोझ उठाने नहीं जाता.

दूसरे कुली कर सकते संपर्क

हालांकि अगर पैसों को लेकर यात्री और कुली के बीच सहमति नहीं बनती तो दूसरा कुली यात्री से संपर्क कर सकता है.

सहमति से उठा सकते बोझा

इसके अलावा जिन कुली की किस्मत में सिक्का नहीं भी गिरता उनको भी आपसी सहमति से यात्रियों के बोझ उठाने की अनुमति दे दी जाती है.

आपसी सहमति

हवा में उछलने वाला सिक्का किसी जुआ का हिस्सा नहीं है. बल्कि मेहनत की कमाई का एक ऐसा रास्ता है, आपसी सहमति से होता है.

VIEW ALL

Read Next Story