बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चर्चाओं में आने के बाद आजकल कई कथावाचक सुर्ख़ियों में हैं. आम लोगों को उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानने की दिलचस्पी बनी हुई है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, प्रेमानंद और कथा वाचक जया किशोरी के बाद एक और कथा वाचक निधि सारस्वत के बारे में भी लोग सोशल मीडिया पर काफी कुछ जानना छह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर किए गए कमेंट्स बताते हैं कि कथावाचक निधी सारस्वत, जया किशोरी से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें...हम बात कर रहे हैं लोकप्रिय कथावाचक निधि सारस्वत के बारे में
इनकी छोटी बहन नेहा सारस्वत हैं और वह भी कथावाचक हैं. दोनों बहन बहुत सुंदर हैं.
यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली दो बहनें आध्यात्म और कृष्ण भक्ति की मिशाल है. ये दोनों कृष्ण भक्ति में लीन रहती हैं
सोशल मीडिया पर मशहूर कथा वाचक जया किशोरी के बाद काफी लोग उनकी तुलना उनसे करते हैं.
नेहा सारस्वत एक साध्वी हैं जो मशहूर कथावाचक जया किशोरी से भी उम्र में छोटी हैं, पर लोकप्रियता में कम नहीं हैं.
देवी निधि सारस्वत श्रीमदभागवत कथा और श्री कृष्ण भजन गायक और रामायण की प्रख्यात उपदेशक हैं.
निधी सारस्वत के बारे में एक बड़ी ही दिलचस्प बात प्रचलित है कि उन्हें 7 साल की उम्र में ही श्रीमद्भागवत गीता कंठस्थ हो गई थी.
निधि श्रीमदभगवद कथा और रामायण की बहुत मशहूर उपदेशक हैं और लाखों लोग उनको सुनते हैं.
देवी निधि कान्हा जी की भक्त हैं और अक्सर मथुरा की कई तस्वीरे सोशल मीडिया एकाउंट पर देखी जा सकती हैं.
देवी निधि की फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू ट्यूब पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. लाखों लोग उनको फलो करते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.