बरेली हाईवे से 30 मिनट में पहुंचेंगे मथुरा-वृंदावन, किसानों को मिलेगा मोटा मुआवजा

Shailjakant Mishra
Jan 08, 2025

बरेली हाईवे तोहफा

बरेली वालों को जल्द ही एक नये नेशनल हाईवे का तोहफा मिलने वाला है. बरेली से मथुरा-आगरा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा.

काम शुरू

बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक फोरलेन निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.

चार खंड में निर्माण

शासन ने बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक चार अलग-अलग खंडों में कुल 216 कि.मी. लंबा फोरलेन हाईवे स्वीकृत किया है.

तीन पर काम शुरू

तीन खंडों पर काम शुरू हो चुका है. चौथा खंड बदायूं से बरेली तक 38.5 KM लंबा है उसके लिए भूमि अधिग्रहण होना है.

भूमि अधिग्रहण का काम

एनएचएआइ ने बदायूं-बरेली पैकेज (38.5 किमी) के लिए 87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है.

चार बाइपास-अंडरपास भी

परियोजना में चार बाइपास आरओबी और अंडरपास भी शामिल हैं. फोरलेन बनने से लोगों का सफर आसान होगा.

12 सौ किसानों की मौज

बदायूं से बरेली तक के चौथे खंड के लिए 1200 से ज्यादा किसानों से 87 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.

1527 करोड़ रुपये अनुमानित लागत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस फोरलेन हाईवे के लिए 1527 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है.

हाईवे के चार खंड

पहला खंड मथुरा से हाथरस, दूसरा खंड हाथरस से कासगंज, तीसरा खंड कासगंज से बदायूं और चौथा खंड बदायूं से बरेली तक बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story