बरेली वालों को जल्द ही एक नये नेशनल हाईवे का तोहफा मिलने वाला है. बरेली से मथुरा-आगरा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा.
बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक फोरलेन निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.
शासन ने बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक चार अलग-अलग खंडों में कुल 216 कि.मी. लंबा फोरलेन हाईवे स्वीकृत किया है.
तीन खंडों पर काम शुरू हो चुका है. चौथा खंड बदायूं से बरेली तक 38.5 KM लंबा है उसके लिए भूमि अधिग्रहण होना है.
एनएचएआइ ने बदायूं-बरेली पैकेज (38.5 किमी) के लिए 87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है.
परियोजना में चार बाइपास आरओबी और अंडरपास भी शामिल हैं. फोरलेन बनने से लोगों का सफर आसान होगा.
बदायूं से बरेली तक के चौथे खंड के लिए 1200 से ज्यादा किसानों से 87 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस फोरलेन हाईवे के लिए 1527 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है.
पहला खंड मथुरा से हाथरस, दूसरा खंड हाथरस से कासगंज, तीसरा खंड कासगंज से बदायूं और चौथा खंड बदायूं से बरेली तक बनाया जा रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.