मूंग दाल या गाजर का हलवा जाओगे भूल, सर्दियों में दबाकर बिकती है यूपी की ये नवाबी डिश

Shailjakant Mishra
Jan 08, 2025

खास डिश

यूं तो भारत का कोई भी राज्य हो, वहीं खाने की तरह-तरह की वैरायटी आपको मिल जाएंगी. इनका स्वाद लाजवाब होता है.

रामपुर हब्शी हलवा

यूपी के रामपुर जिले का हब्शी हलवा भी इन्हीं में से एक है. जिसका क्रंची स्वाद इसे अलग बनाता है.

लजीज स्वाद

सर्दियों में अगर आप भी कोई नई लजीज डिश ट्राई करना चाहते हैं तो रामपुर का हब्शी हलवा जरूर खाएं.

नवाबों के दौर की मिठाई

रामपुर का हब्शी हलवा नवाबी दौर से जुड़ी मिठाइयों में अलग पहचान रखता है. यह लोगों की पहली पसंद बन रहा है.

स्वाद के दीवाने लोग

मुगलकालीन इस डिश के दीवाने रामपुर या यूपी और देश में ही नहीं है बल्कि सात समुंदर पार तक इसके स्वाद के दीवाने हैं.

नवाब खानदान ने की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक रामपुर में नवाब खानदान ने इसकी शुरुआत की थी. नवाब हामिद अली अफ्रीका से एक हकीम रामपुर लाए थे.

हकीम ने बनाया स्पेशल हलवा

जब उन हकीम से स्पेशल बनाने को कहा गया तो उन्होंने जड़ी बूटी, मेवे दूश घी से स्पेशल हलवा तैयार किया.

हब्शी हलवा पड़ा नाम

तभी से इसका नाम हब्शी हलवा पड़ गया. आज यह शाही खाने से लेकर आम लोगों के लिए उपलब्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story