दोस्ती क्या है, कौन दोस्त एक सच्चा दोस्त होता है? जया किशोरी ने इस बारे में पूरे विस्तार से बताया है.
जया किशोरी ने दोस्ती और अच्छे दोस्त की एक बहुत अच्छी और सटीक परिभाषा दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पहले तो जया किशोरी ने यह स्पष्ट कर दिया कि दोस्ती बहुत जरूरी होती है.
जया किशोरी ने कहा कि शनिवार और रविवार को आप जिन दोस्तों से मिल रहे हैं असल में वो आपके दोस्त नहीं है. बल्कि वो आपके मनोरंजन का एक साधन हैं.
जया किशोरी ने बताया कि आपके जो असल में दोस्त होंगे वो आपको सिखाएंगे और आप भी उनको सिखाएंगे.
जया किशोरी ने कहा वो आपके साथ ग्रो करते हैं. ऐसा नहीं है कि आप हर एक अंतराल में अपने दोस्त से मिले तभी आपकी दोस्ती कायम रह सकती है,
जया किशोरी ने कहा अगर आपकी दोस्ती केवल मिलने मिलाने से है तो यह दोस्ती नहीं है.
जया किशोरी ने कहा सपोर्टिव होने का ये मतलब नहीं है कि दोस्त गलत करे तब भी उसका साथ देना है जैसे कर्ण और दूर्योधन की दोस्ती थी.
जया किशोरी ने कहा ऐसा नहीं करना है कि तू पाप कर, मार मैं तुम्हारे साथ ही, ये दोस्त नहीं है.