जया किशोरी ने दोस्ती के बारे में बताईं अहम बातें

Padma Shree Shubham
Oct 01, 2023

सच्चा दोस्त

दोस्ती क्या है, कौन दोस्त एक सच्चा दोस्त होता है? जया किशोरी ने इस बारे में पूरे विस्तार से बताया है.

सटीक परिभाषा

जया किशोरी ने दोस्ती और अच्छे दोस्त की एक बहुत अच्छी और सटीक परिभाषा दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

दोस्ती बहुत जरूरी

पहले तो जया किशोरी ने यह स्पष्ट कर दिया कि दोस्ती बहुत जरूरी होती है.

मनोरंजन

जया किशोरी ने कहा कि शनिवार और रविवार को आप जिन दोस्तों से मिल रहे हैं असल में वो आपके दोस्त नहीं है. बल्कि वो आपके मनोरंजन का एक साधन हैं.

दोस्त कौन होते हैं

जया किशोरी ने बताया कि आपके जो असल में दोस्त होंगे वो आपको सिखाएंगे और आप भी उनको सिखाएंगे.

साथ ग्रो करते हैं

जया किशोरी ने कहा वो आपके साथ ग्रो करते हैं. ऐसा नहीं है कि आप हर एक अंतराल में अपने दोस्त से मिले तभी आपकी दोस्ती कायम रह सकती है,

मिलना मिलाना

जया किशोरी ने कहा अगर आपकी दोस्ती केवल मिलने मिलाने से है तो यह दोस्ती नहीं है.

कर्ण और दुर्योधन की दोस्ती

जया किशोरी ने कहा सपोर्टिव होने का ये मतलब नहीं है कि दोस्त गलत करे तब भी उसका साथ देना है जैसे कर्ण और दूर्योधन की दोस्ती थी.

ये दोस्त नहीं है

जया किशोरी ने कहा ऐसा नहीं करना है कि तू पाप कर, मार मैं तुम्हारे साथ ही, ये दोस्त नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story