बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए लोग अक्सर ही काले रंग के जूते अपने घर के बाहर उल्टा टांगते हैं. प्रेमानंद जी महाराज इसे लेकर बड़ी सलाह देते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज (Premanand ji Maharaj ) की माने तो घर के बाहर जूता टांगना ऐसी समस्याओं का हल नहीं है.
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार घर के बाहर जूता टांगने के स्थान पर अगर भगवान की तस्वीर लगाएं तो यह अधिक अच्छा उपाय हो सकेगा.
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार घर के बाहर काला जूता टांगना एक बचकाना उपाय है, जिससे समय की बरबादी होती है और यह उपाय किसी काम के नहीं होते.
प्रेमानंद जी महाराज सलाह देते हैं कि दूसरों के किए टोटकों से नहीं डरें.
हमारे जीवन पर ऐसे टोटकों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता, उनसे न डरें.
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक हमारे कर्म व विचार अच्छे हैं, अगर ईश्वर के प्रति हम सच्ची श्रद्धा रखें तो दुनियाभर की नकारात्मक शक्तियों, टोटकों, बलाओं से हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा.
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक अपने जीवन में हमें अपनी क्षमताओं को इन व्यर्थ के टोटकों पर लगाने के बजाए अपने कर्म व ईश्वर की भक्ति पर लगानी चाहिए. जीवन में इससे समृद्धि आ सकती है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.