जन्माष्टमी के मौके पर कई लोग खाटू श्यामजी मंदिर जाने का प्लान कर रहे हैं.
इसी बीच मंदिर कमेटी ने एक जरूरी सूचना दी है.
सूचना के मुताबिक, 7 सितंबर दिन गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व पर दर्शन के समय में बदलाव किए गए हैं.
श्री श्याम बाबा की विशेष सेवा पूजा होने के कारण दर्शन रात्रि 9.30 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक बंद रहेंगे.
इस समयावधि के बाद ही भक्त खाटू श्याम के दर्शन कर सकेंगे.
पहले गर्मियों में मंदिर सुबह 4:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:30 से रात 10:00 बजे तक खुला रहता था.
सर्दियों में सुबह 5:30 से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 5:30 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता था.
वर्ष 2023 के फाल्गुन लक्खी मेले के बाद दर्शन के समय में बदलाव किए गए हैं.
अब श्याम मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए सातों दिन 24 घंटे खुला रहता है.