कानपुर वालों के लिए अच्छी खबर आई है. अब वे आईआईटी कानपुर से सेंट्रल तक मेट्रो का लुफ्त उठा पाएंगे.
अभी कानपुर मेट्रो मोतीझील तक ही दौड़ रही है लेकिन अब ये कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक चलेगी. यूपीएमआरसी अब इसे वहां तक चलाने की तैयारी कर रहा है.
UPMRC के मुताबिक नवंबर तक कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो चल सकती है.
आईआईटी कानपुर से सेंट्रल तक का किरया सिर्फ 40 रुपये होगा
मेट्रो ट्रेन के संचालन के लिए चुन्नीगंज से नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन के बीच 10 से 15 जुलाई के बीच ट्रायल किया जाएगा.
चुन्नीगंज स्टेशन से कानपुर सेंट्रल तक दोनों भूमिगत रेलवे ट्रैकों पर एक-एक ट्रेन ही चलेगी. जिस लाइन से मेट्रो ट्रेन जाएगी उसी से वापस भी आएगी.
कॉरिडोर-1 के अंतर्गत मकरावटगंज से चुन्नीगंज होते हुए कानपुर सेंट्रल तक दो ही भूमिगत रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं. दोनों ट्रैक जंक्शन बनाकर आपस में नहीं जोड़े गए हैं.
भूमिगत रूट पर मकरावटगंज से चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा होते हुए नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक, सिग्नलिंग, इलेक्टि्रक, थर्ड रेल, कम्युनिकेशन बेस्ट ट्रेनिंग सिस्टम (सीवीटीएस) आदि लग गए हैं.
रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर सीआरएस की हरी झंडी प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. नवंबर से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो दौड़ने लगेगी.
यहां दी गई इन AI काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.