बारिश में नहीं सीलेगा नमक, ये टिप्स बहुत आएंगे काम

Preeti Chauhan
Jul 22, 2024

किचन में सीलन

बरसात का मौसम भले ही आपको अच्छा लगता हो लेकिन किचन के लिए ये सबसे बेकार मौसम होता है. कारण है सीलन..

नमी से सीलन

इस मौसम में किचन में रखी चीजें मौसम में नमी की वजह से सीलने लगती हैं. उनमें नमी आ जाती है जिसके चलते उन्हें फेंकना तक पड़ जाता है.

नमक

आपके किचन में नमक, चीनी और यहां तक कि बिस्कुट और नमकीन भी सील जाती है.

टिप्स

हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से नमक नहीं सीलेगी.

प्लास्टिक के बदले कांच

नमक को सीलन से बचाने के लिए आप प्लास्टिक की जगह कांच का जार यूज करें. कांच की अपेक्षा प्लास्टिक में जल्दी नमी आती है.

लौंग

आप जार में नमक या चीनी के साथ लौंग की कुछ कलियां कपड़े की पोटली में बांधकर डाल दें. लौंग नमी सोख लेगी.

चावल की पोटली

बर्तन में नमक या चीनी भरें तो सबसे पहले चावल की एक छोटी सी पोटली बनाकर उसमें डाल दें. चावल बर्तन में मौजद नमी को सोख लेगा.

रेफ्रिजरेटर

आप नमक को एयर टाइट कंटेनर में रखकर फ्रीजर में भी रख सकते है. नमक सीलन से बचा रहेगा.

ब्लोटिंग पेपर

बर्तन में नमक भरना हो तो पहले सतह पर ब्लोटिंग पेपर बिछा दीजिए और फिर नमक या चीनी भरिए. ये नमी सोख लेगा.

मुरमुरा

नमक की ड‍िब्‍बी में थोड़े से पफ्ड राइस यानी मुरमुरा डाल कर रख दें. इससे आपका नमक कभी नहीं सीलेगा. पफ्ड राइस नमक की नमी को सोख लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story