शरीर के लिए अमृत है जौ की चाय, जानिए कैसे

Padma Shree Shubham
Oct 01, 2023

पाचन ठीक करे

फाइबर से भरपूर जौ की चाय पीने से कब्ज की परेशानी दूर होती है और एसिडिटी, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्या नहीं होती. मतली में भी राहत मिलती है.

रक्त परिसंचरण

रक्त परिसंचरण जौ की चाय पीना रक्त संचरण बैलेंस करता है जिससे स्ट्रोक या हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है.

वजन घटाने में कारगर

कैलोरी में कम और विटामिन व मिनरल से भरपूर जौ की चाय पीने से देर तक पेट भरा हुआ महसूस होता है जिससे घटाने में मदद मिलती है.

नींद के लिए अच्छा

एमिनो एसिड, मेलाटोनिन व ट्रिप्टोफैन से युक्त जौ की चाय अच्छी नींद लेने में मदद करता है. इसमें कैफीन नहीं होता जिससे नींद विकार से निपटने में मदद मिलती है.

कैंसर को रोकता है

फाइबर और फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर जौ की चाय में एंटीऑक्सिडेंट होता है जिससे कुछ एक प्रकार के कैंसर के खतरे को कम कर सकती है.

सूजन कम करें

एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण वाली जौ की चाय सूजन, जोड़ों के दर्द व गठिया की परेशानी को दूर कर सकता है.

सर्दी और फ्लू

एंटीऑक्सिडेंट और जीवाणुरोधी गुणों वाली जौ की चाय ठंड और फ्लू से निपटने में सहायक साबित होती है. गले की खराश और अस्थमा में राहत देती है.

दांतों में सड़न को रोकती है

ओरल स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया दांतों को सड़ा सकता है और जौ की चाय जीवाणुरोधी गुण वाली होती जिससे दांतों के सड़न को कंट्रोल किया जा सकता है.

त्वचा की देखभाल में सहायक

एंटीऑक्सिडेंट फ्री रेडिकल्स वाली जौ की चाय उत्पादन और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है और त्वचा को सुरक्षा देती है.

VIEW ALL

Read Next Story