बेनू एक विशाल एस्टेरॉयड है ये पृथ्वी पर इतनी तबाही मचा सकता है जितनी आप सोच भी नहीं सकते हैं.
वैज्ञानिको का कहना है की ये कभी न कभी पृथ्वी से टकरा सकता है.
जब भी ये पृथ्वी से टकराएगा तब धरातल से 1200 वाट की ऊर्जा निकलेगी जब भी ये टकराएगा वो बिस्फोट 24 परमाणु के बराबर होगा.
वैज्ञानिको ने बताया ये इतना ज्यादा शक्तिशाली होगा की विनाश की हम कल्पना भी नहीं सकते हैं.
इसके धरती से टकराने के बहुत कम चांस हैं.
ये पृथ्वी के करीब से हर 6 साल में होकर गुजरता है.
इसे सन 1999 में नासा के वैज्ञानिको द्वारा खोजा गया था.
नासा की रिपोर्ट के मुताबिक ये पृथ्वी से 2182 को टकरा सकता है
बड़े बड़े वैज्ञानिक इस एस्टेरॉयड बेनू पर नज़र बनायें हुए हैं.