Best vegetables

बैंगन के जूस में मात्रा में घुलनशील कार्बोहाइड्रेट भी शामिल होते हैं. इस कारण डायबिटीज के मरीजों के लिए बैंगन काफी फायदेमंद हो सकता है.

Zee Media Bureau
Nov 06, 2023

is brinjal good for health?

बैंगन का सेवन करने से हार्ट के रोगों में फायदा लिया जा सकता है. बैंगन में विटामिन बी6, विटामिन सी, पोटैशियन, फाइबर और साइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं जो दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

Brinjal Nnutrition

बैंगन में फ्लैवोनॉइड्स की मात्रा भी अच्छी होती है. इसलिए ये स्ट्रोक और हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है.

cardiovascular disease

स्वस्थ व्यक्ति बैंगन का जूस पीता है तो भविष्य में कार्डियोवस्कुलर बीमारियां होने की संभावना कम हो जाती है.

how weight loss works बैंगन आपके बॉडी फैट को बर्न करने में मदद करता है और आपके मेटाबॉलिज्म को तेज कर सकता है.

Blood pressure control food

हाई ब्लड प्रेशर के लिए बैंगन का जूस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. बैंगन में पोटैशियम अच्छी मात्रा में होता है.

how control cholesterol

बैंगन के सेवन से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने में मदद मिलती है.

Baingan ke juice health benefits

बैंगन आपके शरीर की वसा को जलाने में मदद करता है और आपके चयापचय को तेज कर सकता है. बैंगन में मौजूद फाइबर आपके पेट को भरा रखता है.

Baigan ke juice ke fayde

बैंगन का जूस वजन कम करने का एक बेहतरीन तरीका है. इसमें सैपोनिन सामग्री होती है जो वसा के अवशोषण को रोकती है.

Baingan ke juice kab pina chahiye

दोपहर के भोजन से पहले 1 गिलास ताजा बैंगन का रस पीने का सुझाव दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story