क्या आपको पता है कि शीशम का पेड़ ना सिर्फ अपने मजबूत लकड़ियों के जाना जाता है बल्कि अपने औषधीय पत्ते के वजह से भी जाना जाता है.
शीशम के पत्ते का जूस सेवन से अवसाद ग्रस्त रोगियों को कुछ ही देर में आराम मिल जाता है.
हर प्रकार के दर्द के लिए शीशम का तेल लाभकारी है.
यदि आपको हृदय संबंधी समस्या है, तो शीशम के पत्ते का जूस अपने डाइट में शामिल करें.
मतली आना, जी मिचलाना बेहद खराब स्थिती होती है. ऐसे में शरीर बेचैन रहता है.शीशम के पत्ते का सेवन करने से इस प्रकार के बीमारियों से निजात मिलता है.
हमारे शरीर में अक्सर कई तरह के घाव या चोट तो लगते ही रहते हैं यदि आपके शरीर के किसी हिस्से में लंबे समय से घाव है और वह भर नहीं रहा है, तो आप शीशम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आंखों की लालिमा आंख शरीर का बेहद नाजुक अंग होता है. थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अमूमन रास्ते में चलने के दौरान कीट पतंगा के आंख में लगने से आंख लाल हो जाता है. शीशम के पत्ते से इसका उपचार कर सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.