पांडवों के पांच गांव आज भी वीरान, यूपी-हरियाणा में आज भी जिंदा हैं यादें

Oct 09, 2023

सबसे बड़ा युद्ध

महाभारत आजतक का सबसे बड़ा युद्ध लड़ा गया था.

1 लाख से भी ज्यादा लोग मरे

महाभारत के समय 1 लाख से भी ज्यादा लोग मरे थे.

राजसिंहासन के लिए लड़ा गया

ये युद्ध हस्तिनापुर के राजसिंहासन के लिए लड़ा गया था.

कौरवों और पाडवों के बीच युद्ध

यह युद्ध कौरवों और पाडवों के बीच लड़ा गया था.

समझौते के तहत

पांडव युद्ध को टालने के लिए एक समझौते के तहत पांच गांव मांगे थे.

इंकार कर दिया

कौरवों ने पांच गांव देने से भी इंकार कर दिया.

पांडवों

आज क्या हाल है उन पांच गांवो का जिसकी मांग पांडवों ने की थी.

5 गांव की मांग की थी

पांडवों ने समझौते के तौर पर पानीपत, सोनीपत, तिलपत, बागपत और वारणावर्त गांव की मांग की थी.

तीन को तो सभी जानते हैं

आज के समय में इनमें से तीन को तो सभी जानते हैं.

विकास को मोहताज

वारणावर्त बागपत जिले का एक गांव जो विकास के लिए मोहताज है.

VIEW ALL

Read Next Story