महाभारत आजतक का सबसे बड़ा युद्ध लड़ा गया था.
महाभारत के समय 1 लाख से भी ज्यादा लोग मरे थे.
ये युद्ध हस्तिनापुर के राजसिंहासन के लिए लड़ा गया था.
यह युद्ध कौरवों और पाडवों के बीच लड़ा गया था.
पांडव युद्ध को टालने के लिए एक समझौते के तहत पांच गांव मांगे थे.
कौरवों ने पांच गांव देने से भी इंकार कर दिया.
आज क्या हाल है उन पांच गांवो का जिसकी मांग पांडवों ने की थी.
पांडवों ने समझौते के तौर पर पानीपत, सोनीपत, तिलपत, बागपत और वारणावर्त गांव की मांग की थी.
आज के समय में इनमें से तीन को तो सभी जानते हैं.
वारणावर्त बागपत जिले का एक गांव जो विकास के लिए मोहताज है.