दूध पीने के बाद क्या चीज़े नहीं खानी चाहिए ?

Zee News Desk
Oct 09, 2023

milk benefits for health

दूध बहुत ही ज्यादा हेल्दी ड्रिंक माना जाता है , दूध को पीने के भी कई नियम होते है.

milk benefits in hindi

दूध पीने के बाद किन चीज़ों का सेवन नहीं करना चाहिए ये हमें पता होना चाहिए , वर्ना कुछ चीज़े हानिकारक होती है.

दूध से हमे कैल्शियम मिलता है ये हम सभी को पता है , साथ ही इससे हमारे शरीर को कई प्रकार के पोषक तत्व मिलते है.

लेकिन कुछ चीज़े ऐसी है जिनके सेवन से आपको नुकसान हो सकता है , किन चीज़ो को दूध के बाद नहीं खाना चाहिए चलिए जानते हैं.

फल

कई एक्सपेक्ट कहते है की कुछ फल जैसे सेब और अंगूर जैसे फलों को दूध के साथ नहीं खाना चाहिए ये हमारी पाचन क्रिया के लिए ख़तरनाक हो सकते है इससे आपको ठण्ड भी लग सकती है.

प्रोटीन वाली चीज़े

ऐसा माना जाता है कि कभी भी प्रोटीन को दूध के साथ नहीं लेना इससे आपके पेट में ज़हर बन सकता है.

खट्टे प्रदार्थ

दूध के साथ कभी भी खट्टी चीज़े जैसे निम्बू संतरा आदि नहीं लेना चाहिए इससे आपको पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

मांस का सेवन

मांस के साथ कभी भी दूध का सेवन न करें इससे आपको कई प्रकार की समस्या हो सकती है, क्योकि दूध में प्रोटीन होता है और मांस को कभी भी दूध के साथ ना खाएं.

VIEW ALL

Read Next Story