जानिए किन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए अख़रोट का सेवन , हो जाएं सावधान

Zee News Desk
Aug 28, 2023

सभी नट्स की तरह अख़रोट भी स्वस्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है , इसे एनर्जी का पावरहाउस भी कहा जाता है.

Negative effects of eating walnuts

जो लोग अधिक अख़रोट का सेवन करते है वे बहुत एनर्जेटिक कहलाते है.

Negative effects of eating walnuts

लेकिन कई बार हम इसके नुकसान के बारें में नहीं सोच पते है इतना ही नहीं ये कई बीमारी होने पर नुकसान दे सकता है , कई बार इसे खाने के कई बुरे परिणाम भी हो सकते है.

तेजी से बढ़ता है मोटापा

सभी नट्स में अन्य प्रकार के फायदे होते है , लेकिन आप बढ़ते वजन से परेशान है तो अख़रोट का सेवन ना के बराबर करें.

​स्किन रैशेज

इसके सेवन से ​स्किन रैशेज का खतरा बढ़ जाता है , इसके छिलके में कुछ ऐसे तत्व होते है जो आपकी स्किन पर रैशेज की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं

पाचन क्रिया

कई पेट की समस्या का कारण नट्स का सेवन भी होता है , यदि आपको पाचन क्रिया की समस्या बनी रहती है तो डॉक्टर की सलाह ले

एलेर्जी

अख़रोट के छिलको में कुछ ऐसे तत्व पाएं जाते है जो आपको स्किन या साँस की एलेर्जी की समस्या दे सकते है , अगर बार बार एलेर्जी हो रही है तो तुरंत अख़रोट का सेवन बंद कर दे.

अल्सर की समस्या

इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है इसलिए डॉक्टर्स की माने तो इससे अल्सर की समस्या हो सकती है

VIEW ALL

Read Next Story