स्पेन (Spain)

27 मार्च 1977 को स्पेन के द्वीप टेनेरीफ के हवाई अड्डे पर दो बोइंग 747 रनवे पर ही एक-दूसरे से टकरा गए. इस हादसे में 583 लोगों की मौत हो गई थी.

Zee News Desk
Aug 28, 2023

जापान (Japan)

12 अगस्त 1985 जापान की राजधानी टोक्यो से करीब 100 किमी दूरी पर जापान एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में कुल 520 लोग मारे गए थे.

भारत (India)

भारत में 12 नवंबर 1996 को हरियाणा के चरखी दादरी के आसमान से गुजरते हुए सऊदी अरब और कजाखस्तान के विमान आपस में टकरा गए. इस भयंकर हादसे में 349 लोगों की जान गई थी

पेरिस (Paris)

3 मार्च 1974 को पेरिस के पास के जंगल में टर्किश एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस पर सवार यात्रियों व चालक दल के सदस्यों को मिलाकर सभी 346 लोगों की जान चली गई थी.

आयरलैंड (Ireland)

23 जून 1985 को आयरलैंड से गुजरते हुए आसमान में ही एयर इंडिया के विमान को आतंकवादियों द्वारा बम से उड़ा दिया गया था. इस ब्लास्ट में विमान में सवार सभी 329 लोगों की जान चली गई थी.

सऊदी अरब (Saudi Arabia)

19 अगस्त 1980 में सउदी अरब की राजधानी रियाद से सउदिया एयरलाइंस के विमान 163 ने उड़ान भरी. इसके कुछ समय बाद ही विमान में आग लगने से 301 लोगों की मौत हो गई थी.

यूक्रेन (Ukraine)

17 जुलाई 2014 को यूक्रेन के दोनोत्सक क्षेत्र में मलेशिया एयरलाइंस के विमान को गलती से मिसाइल द्वारा मार गिराया गया था. इस हादसे में 283 लोग मारे गए थे.

हरमुज जलमडमरूमध्य (Strait of Hormuz)

3 जुलाई 1988 को हरमुज जलमडमरूमध्य में ईरान एयर का विमान हादसे का शिकार हुआ था. उसे अमेरिकी नौसेना ने मार गिराया था. विमान में सवार सभी 290 लोग मारे गए थे.

ईरान (Iran)

19 फरवरी 2003 को ईरान के केमरेन के पास पहाड़ी इलाके में विमान हादसा हुआ था. इस विमान में ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के जवान सवार थे. हादसे में सभी 275 लोगों की जान चली गई थी.

अमेरिका (America)

25 मई 1979 को अमेरिका के इलेनॉय में विमान हादसा हुआ था. अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 191 शिकागो से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कुल 273 लोग मारे गए थे.

VIEW ALL

Read Next Story