ऑफिस में बैठने का स्टाइल बताता है कैसी है आपकी पर्सनैलिटी

Zee News Desk
Oct 13, 2023

पर्सनालिटी

किसी व्‍यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में उसके हाथों की लकीर, कुडली और ग्रह नक्षत्र देखकर पता किया जा सकता है.

कैसे पता करें पर्सनालिटी

इतना ही नहीं लोगों का उठने-बैठने, चलने का अंदाज भी बहुत कुछ बता देता है. तो ध्‍यान रहे कि ऑफ‍िस में आपका बॉस आपकी बैठने की स्‍टाइल से पर्सनालिटी का पता लगा सकता है.

जिम्‍मेदार

ऐसे लोग जो कुर्सी पर बैठते समय अपने घुटनों को तो पास रखते हैं, लेकिन नीचे अपने पैरों को दूर-दूर रखते हैं. ऐसे लोगों में जिम्‍मेदारी की भावना कम होती है.

आकर्षक पर्सनालिटी

ऐसे लोग मुश्किल आते ही ये सबसे पहले भाग जाते हैं. हालांकि, ये लोग आकर्षक पर्सनालिटी वाले होते हैं.

क्रिएटिव लोग

वहीं, जो लोग क्रॉस लेग में बैठते हैं या एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठते हैं वे क्रिएटिव, विनम्र और शर्मीले होते हैं.

खुलकर आनंद लेते हैं

ऐसे लोग जीवन का खुलकर आनंद लेते हैं. लेकिन कभी भी ऐसा काम नहीं करते हैं जिसे करना वे सही न समझें.

आराम से जीवन जीते हैं

जो लोग कुर्सी पर बैठते समय ऊपर पैरों को दूर करके रखते हैं, लेकिन नीचे पैरों को पास-पास रखते हैं, ऐसे लोग आराम से जीवन जीना पसंद करते हैं.

मेहनत से डरते हैं

ऐसे लोग मेहनत करने से डरते हैं. ये लोग अपना ध्‍यान केंद्रित नहीं कर पाते, इनका दिमाग भटकता रहता है.

अनुशासित जीवन जीते हैं

जो लोग कुर्सी पर बैठते समय अपने पैरों को घुटने से लेकर नीचे तक एक सीध में और पासपास रखते हैं, वे अनुशासित जीवन जीते हैं.

समय के पाबंद

ऐसे लोग समय के पाबंद होते हैं और आत्‍मनिरीक्षण करते हैं. वे हमेशा अपने आपको बेहतर बनाने के लिए कोशिश करते रहते हैं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story