माधव- श्री कृष्ण के प्रसिद्ध नामों में से एक माधव भी है. जिसका अर्थ है- मिठास का स्त्रोत होता है.
केशव- इसका अर्थ है- “लंबे बालों वाला” या “सुंदर बालों वाला” इस नाम से भगवान कृष्ण की शारीरिक बनावट व सुंदरता का वर्णन होता है. ये नाम बेचे को दे सकते हैं.
श्री कृष्ण के नामों में से एक अच्युत (Achyut) भी अपने बेटे का नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ है- जिसने कभी भूल न की हो.
अनंतजीत (Anantjeet) भी अपने बेटे का नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ है- हमेशा विजयी होने वाला.
आरिव (Aariv) भी अपने बेटे का नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ है- बुद्धी और न्याय का राजा.
अनीश( Aneesh) भी अपने बेटे का नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ है- सत्संगति या अच्छा साथी.
एकेश्वर (Ekeshwar) भी अपने बेटे का नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ है- ईश्वर एक ही है.
ईशान( Ishan) भी अपने बेटे का नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ है- भगवान कृष्ण का एक नाम
श्रीकृष्ण का एक नाम बांके बिहारी है. बांके का अर्थ टेढ़ा होता है और बिहारी का अर्थ युवक है.