अगर आप प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं और अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाह रहे हैं, ये खबर आपके लिए है. दरअसल, केंद्रीय विद्यालयों में इस साल प्राइवेट नौकरी करने वालों के बच्चों के एडमिशन के नियम में बदलाव कर दिया गया है. यह बदलाव ट्रांसफर पॉलिसी से जुड़ा है.
नई पॉलिसी के मुताबिक, प्राइवेट नौकरी करने वालों के बच्चों को स्टेट ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिलेगी.
साफ शब्दों में कहें तो, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले माता-पिता का ट्रांसफर किसी दूसरे राज्य में हो जाता है, तो उनके बच्चों का ट्रांसफर नहीं हो सकेगा.
बता दें कि हर साल प्राइवेट कर्मचारियों का बड़ी संख्या में तबादला होता है. ऐसे में उनके लिए यह चिंता का विषय है.
वहीं, केंद्रीय विद्यालयों में इस बार सीटें भी कम कर दी गई हैं. पहले प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों का एडमिशन होता था.
हालांकि, अब 40 सीटों में से 32 सीटों पर ही एडमिशन स्वीकार किए जाएंगे. मतलब यह कि हर एक कक्षा में 8 सीटें कम कर दी गई हैं.
केंद्रीय विद्यालय में पहली से नौवीं तक की कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक किया जा सकता है.
वहीं, 11वीं कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगा.
एडमिशन के लिए मूल जन्म प्रमाण पत्र, एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), आवास प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की दो फोटो.
ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से किए जा सकते हैं.