हर मां-बाप चाहता है उनके बच्चे का एडिमशन केंद्रीय विद्यालय में हो जाए. इसके लिए वह प्रयास भी करते हैं. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन होना इतना आसान भी नहीं है. हालांकि, अगर एक बार एडमिशन हो गया तो बच्चों की पढ़ाई के नाम पर आपकी जेब नहीं ढीली होगी. केवी में मामूली फीस ली जाती है.
केंद्रीय विद्यालय देश में ही नहीं विदेश में भी हैं. देश में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 1243 है. विदेश में भी 3 केवी हैं.
केंद्रीय विद्यालय दुनिया के सबसे बड़े स्कूलों में से एक है. हजारों सीट होने की वजह से भी यहां सीट नहीं बचती.
केंद्रीय विद्यालयों की फीस बहुत मामूली है. मात्र 25 रुपये में आप केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करा सकते हैं.
सभी केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन फीस के तौर पर मात्र 25 रुपये ही लिए जाते हैं. हर केवी स्कूल का फीस स्ट्रक्चर लगभग एक जैसा ही होता है.
ये एक स्वायत्त संस्था है जो शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन काम करती है. इन स्कूलों को अपनी फीस निर्धारित करने की छूट भी मिली हुई है.
केवीएस में एडमिशन फीस 25 रुपये है. वहीं, री एडमिशन फीस 100 रुपये है.
केंद्रीय विद्यालयों में ट्यूशन फीस क्लास 9 और 10 (लड़कों के लिए) 200 रुपये है.
वहीं, क्लास 11, 12 (कॉमर्स, आर्ट्स) लड़कों के लिए 300 रुपये प्रति माह है. क्लास 11, 12 (साइंस) लड़कों के लिए 400 रुपये प्रति माह है.