चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हो चुकी है. 13 अप्रैल यानी आज पांचवें दिन देवी स्कंदमाता की पूजा की जाएगी.
नवरात्रि में कुछ उपाय कारगर माने जाते हैं. मान्यता है कि इन उपायों को करने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इनमें पान के पत्ते के उपाय कारगर माने जाते हैं. इनको करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
नवरात्रि में पान के पत्ते पर गुलाब की पत्तियों को रखकर माता रानी को चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं और मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है.
पान के पत्ते पर दो लौंग को रख कर जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से मान्यता है कि मनोकामनाएं पूरी होती है.
पान के पत्ते पर केसर रखने के बाद मां दुर्गा का पाठ करें. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
नवरात्रि में मां दुर्गा को 9 पान के पत्ते अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है. नौ संतानवती सुहागिन महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट करने से भी संतान प्राप्ति होती है.
पान का पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं और मां दुर्गा को अर्पित करें. इने पत्तों को सिरहाने रख कर सोएं. सुबह इनको किसी दुर्गा मंदिर में रख कर आएं.
नवरात्रि में पान का बीड़ा मां दुर्गा के मंदिर में अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और बिजनेस में सफलता हासिल होती है.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.