उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना घर और प्लॉट लेने का मन बना रहे हैं तो इस साल दिवाली पर उनका सपना पूरा हो सकता है.
जल्द ही आवासीय योजनाओं की सौगात मिलेगी. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पूरा खाका तैयार कर लिया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और आवास विकास परिषद 13 हजार प्लॉट बेचने जा रहा है. एलडीए 9 हजार और आवास विकास की तरफ से 4 हजार प्लॉट लांच किए जाएंगे.
एलडीए मोहान रोड, सुल्तानपुर रोड पर आईटी सिटी और वैलनेस सिटी पर प्लॉट बेचे जाएंगे. इसी तरह आवास विकास परिषद गोसाईगंज में नई जेल रोड अपनी आवासीय योजना लेकर आएगा.
अब सिर्फ प्लॉट की बिक्री की जाएगी जिसे लेकर लोग अपनी सुविधानुसार नक्शा पास करवाकर निर्माण करवा सकते हैं.
इस योजना में कुल आठ सेक्टर बनाये जाएंगे, जिसके प्रत्येक सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शाॉपिंग सेंटर एवं वेन्डरों के लिए अलग से जगह होगी.
साथ ही सभी बड़े चैराहों पर रोटरी विकसित की जाएगी, जिसमें बायीं ओर मुड़ने वाले ट्रैफिक को फ्री-पास दिया जाएगा.
योजना में 112.50 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 2532 आवासीय भूखण्ड के साथ ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखण्ड सृजित किये जाएंगे.
ग्राम-प्यारेपुर व कलियाखेड़ा की 785.02 एकड़ अर्जित भूमि पर 1544 करोड़ रुपये की लागत से मोहान रोड योजना का विकास किया जाएगा. इसे चंडीगढ़/पंचकुला की तरह ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जाएगा.
अपार्टमेंट के लिए रखे गए ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों को भी नीलामी के जरिये बेचा जाएगा.
सुल्तानपुर रोड पर वेलनेस सिटी, आईटी सिटी, मोहान रोड पर एजुकेशनल सिटी (मोहान रोड योजना) व आईआईएम रोड पर प्रबंध नगर योजना विकसित की जाएगी.
ये कालोनियां विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगी और यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान, ग्रुप हाउसिंग, माॅल, होटल, मनोरंजन केन्द्र, इन्डस्ट्रियल एरिया आदि के साथ ही विस्तृत क्षेत्रफल में ग्रीनरी और वाटर बॉडी होंगे.