मोहान से सुल्तानपुर रोड तक, लखनऊ में LDA लाया सस्ते प्लॉट की स्कीम

Preeti Chauhan
Aug 20, 2024

राजधानी लखनऊ में अपना घर

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना घर और प्‍लॉट लेने का मन बना रहे हैं तो इस साल दिवाली पर उनका सपना पूरा हो सकता है.

योजनाओं की सौगात

जल्द ही आवासीय योजनाओं की सौगात मिलेगी. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पूरा खाका तैयार कर लिया है.

13 हजार प्‍लॉट

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और आवास विकास परिषद 13 हजार प्‍लॉट बेचने जा रहा है. एलडीए 9 हजार और आवास विकास की तरफ से 4 हजार प्‍लॉट लांच किए जाएंगे.

आवास विकास परिषद

एलडीए मोहान रोड, सुल्‍तानपुर रोड पर आईटी सिटी और वैलनेस सिटी पर प्‍लॉट बेचे जाएंगे. इसी तरह आवास विकास परिषद गोसाईगंज में नई जेल रोड अपनी आवासीय योजना लेकर आएगा.

प्‍लॉट की बिक्री

अब सिर्फ प्‍लॉट की बिक्री की जाएगी जिसे लेकर लोग अपनी सुविधानुसार नक्‍शा पास करवाकर निर्माण करवा सकते हैं.

कुल आठ सेक्टर

इस योजना में कुल आठ सेक्टर बनाये जाएंगे, जिसके प्रत्येक सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शाॉपिंग सेंटर एवं वेन्डरों के लिए अलग से जगह होगी.

ट्रैफिक को फ्री-पास

साथ ही सभी बड़े चैराहों पर रोटरी विकसित की जाएगी, जिसमें बायीं ओर मुड़ने वाले ट्रैफिक को फ्री-पास दिया जाएगा.

ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखण्ड

योजना में 112.50 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 2532 आवासीय भूखण्ड के साथ ग्रुप हाउसिंग के बड़े भूखण्ड सृजित किये जाएंगे.

ग्रिड पैटर्न पर विकसित

ग्राम-प्यारेपुर व कलियाखेड़ा की 785.02 एकड़ अर्जित भूमि पर 1544 करोड़ रुपये की लागत से मोहान रोड योजना का विकास किया जाएगा. इसे चंडीगढ़/पंचकुला की तरह ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जाएगा.

नीलामी

अपार्टमेंट के लिए रखे गए ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों को भी नीलामी के जरिये बेचा जाएगा.

वेलनेस सिटी,

सुल्तानपुर रोड पर वेलनेस सिटी, आईटी सिटी, मोहान रोड पर एजुकेशनल सिटी (मोहान रोड योजना) व आईआईएम रोड पर प्रबंध नगर योजना विकसित की जाएगी.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

ये कालोनियां विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगी और यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान, ग्रुप हाउसिंग, माॅल, होटल, मनोरंजन केन्द्र, इन्डस्ट्रियल एरिया आदि के साथ ही विस्तृत क्षेत्रफल में ग्रीनरी और वाटर बॉडी होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story