यूपी का ऐसा जिला जो तीन ओर से एमपी से घिरा, 50 साल पहले बना था

Shailjakant Mishra
Aug 20, 2024

यूपी सबसे बड़ा राज्य

जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश की गिनती भारत के सबसे बड़े राज्य के तौर पर होती है.

75 जिले

यूपी में कुल 75 जिले हैं, जिनको 18 मंडल में बांटा गया है. यहां का हर जिला किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है.

ललितपुर

यूपी के इस जिले का नाम है ललितपुर. जो मध्यप्रदेश से तीन तरफ से घिरा हुआ है.

तीन तरफ से घिरा

ललितपुर के पूर्व में टीकमगढ़ जिला, दक्षिण सागर जिले और पश्चिम अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में है.

झांसी का हिस्सा

1891 में ललितपुर और झांसी जिलों को मिला दिया गया था और यह झांसी जिले का हिस्सा बन गया.

1974 में बना जिला

प्रशासनिक सुविधा और विकास के लिए ललितपुर को फिर से 1974 को एक अलग जिला बनाया गया था.

चंदेरी राज्य का हिस्सा

ललितपुर जिला पूर्व में चंदेरी राज्य का हिस्सा था, जिसकी स्थापना 17 वीं शताब्दी में बुंदेला राजपूत ने की थी.

कैसे पड़ा नाम

परंपरा में यह है कि राजा सुमेर सिंह ने ललितपुर शहर की स्थापना की और अपनी पत्नी नाम ललिता के नाम पर इसका नाम रखा.

VIEW ALL

Read Next Story