जनसंख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश की गिनती भारत के सबसे बड़े राज्य के तौर पर होती है.
यूपी में कुल 75 जिले हैं, जिनको 18 मंडल में बांटा गया है. यहां का हर जिला किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है.
यूपी के इस जिले का नाम है ललितपुर. जो मध्यप्रदेश से तीन तरफ से घिरा हुआ है.
ललितपुर के पूर्व में टीकमगढ़ जिला, दक्षिण सागर जिले और पश्चिम अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में है.
1891 में ललितपुर और झांसी जिलों को मिला दिया गया था और यह झांसी जिले का हिस्सा बन गया.
प्रशासनिक सुविधा और विकास के लिए ललितपुर को फिर से 1974 को एक अलग जिला बनाया गया था.
ललितपुर जिला पूर्व में चंदेरी राज्य का हिस्सा था, जिसकी स्थापना 17 वीं शताब्दी में बुंदेला राजपूत ने की थी.
परंपरा में यह है कि राजा सुमेर सिंह ने ललितपुर शहर की स्थापना की और अपनी पत्नी नाम ललिता के नाम पर इसका नाम रखा.