घर में दीपक जलाते समय किन मंत्रों का करें जाप, घर में रहेगा लक्ष्मी का वास

Pooja Singh
Jun 03, 2024

दीया जलाने का महत्व

घर में दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है और चारों ओर सकारात्मकता बनी रहती है. आइए जानते हैं कि दीपक जलाते समय क्या बोलना चाहिए और इसके क्या नियम हैं?

मंत्र का करें जाप

पूजा करते समय दीपक को देवी-देवताओं की मूर्ति या तस्वीर के सामने ही रखें और 'शुभम करोति कल्याणं, अरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते' का जाप करें.

मंत्र का अर्थ

इस मंत्र का अर्थ है शुभ और कल्याण करने वाली, आरोग्य और धन संपदा देने वाली, शत्रु बुद्धि का विनाश करने वाली दीपक की ज्योति को प्रणाम है.

मुख्य द्वार

शाम के समय घर के मुख्य द्वार के पास रोजाना एक दीया जरूर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

घी का दीपक

अगर घी का दीपक जला रहे हैं तो उसे अपने बाएं ओर रखें और तेल वाले दीपक को दाएं तरफ रखना चाहिए.

ध्यान रखें

कहते हैं मंदिर में दीपक को पश्चिम की तरफ कभी भी नहीं रखना चाहिए. दीया खंडित नहीं हो इसका ध्यान रखें.

तेल वाला दीपक

तेल वाले दीपक में लाल बाती और घी के दीपक में सफेद रुई की बाती को रखें.

दिशाओं का महत्व

वास्तु के अनुसार, घर में दीपक जलाने से सुख संपन्नता बढ़ती है. वास्तु में दिशाओं का भी खास महत्व है. इसलिए दीपक को हमेशा दिशाओं के हिसाब से रखना चाहिए.

आर्थिक तंगी

अगर आर्थिक तंगी से छुटकारा चाहिए तो घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जलाकर रखें. उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है और मां लक्ष्मी की दिशा भी वहीं मानी जाती है.

अकाल मृत्यु योग

शाम के समय एक दीपक घर की पूर्व दिशा में जलाना चाहिए. पूर्व दिशा में दीया जलाने से अकाल मृत्यु योग समाप्त होता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story