झीलों का शहर कहा जाने वाला नैनीताल ने केवल अपने खूबसूरत पहाड़ो के लिए जाना जाता है बल्कि यहां बहुत से एडवेंचर स्पोर्टस भी है.
आप भी अपनी गर्मियों की छूटियां में नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको नैनीताल के स्नो व्यू में स्थित माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क जाना चाहिए.
माउंटेन मैजिक एडवेंचर खूबसूरत नजारें आपके होश उड़ा देंगे. इस पार्क का मुख्य आकर्षण यहां लगा हुआ 360 डिग्री टावर है जिसकी राइड बहुत रोमांचक है.
यह देश का पहला टावर है जो लोगों को 110 फीट की ऊंचाई पर ले जाता है और नैनीताल, अल्मोड़ा के साथ-साथ हिमालय की सूनहोरी पहाड़िया दिखाता है.
यह राइड सिर्फ 3 मिनट की होती है जिसका सिर्फ 250 किराया है.
टावर में राइड के दौरान आप डोर्न के जरिए अपना वीडियो शूट भी करवा सकते हैं.
टावर 360 आपको एक तरह का अनोखा अनुभव देगा जो आपको मिस नहीं करना चाहिए.
टावर के ऊंचाई में जाने के बाद दिखने वाले नजारे बेहद सुंदर है. जहां से आप नैनीताल और इसके आस-पास के नजारों के दीदार कर सकते है.
शेर का डांडा पहाड़ी पर 2270 मीटर की ऊंचाई का शांत वातावरण वाला व्यू पॉइंट आपको नंदा कोट और नंदा देवी जैसी चोटियों के भी दर्शन कराएगा.
स्नो व्यू प्वाइंट पहुंचने के लिए सबसे अच्छा रास्ता केबल कार यानी ट्रॉली है. आप यहां बाइक या कार से भी आ सकते है.
स्नो व्यू प्वाइंट में एक दूरबीन लगाई गई है जहां से ऊंची चोटियां दिखाई देती हैं.