देहरादून से मसूरी के टूरिस्ट को तोहफा, हवाई झूले से मिनटों में तय होगा सफर

Rahul Mishra
Jun 04, 2024

अनोखे सफर की तैयारी

देरहादून से मसूरी जाने के लिए उत्तराखंड सरकार लोगों के लिए रोप-वे का निर्माण करने जा रही है.

कितने साल का करना होगा इंतजार

पर्यटकों को रोप-वे से मसूरी जाने के लिए अभी करीब ढाई साल से अधिक इंतजार करना होगा. दून-मसूरी रोप-वे के लोअर टर्मिनल स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है.

कितने किलोमीटर लंबा होगा

जबकि अभी अपर टर्मिनल स्टेशन टावर पार्किंग और सेंटर प्लाजा सहित अन्य निर्माण होने शेष हैं. इस रोपवे की कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर होगी.

रोजाना कितने लोग जा सकेगें

दून से मसूरी के लिए इन दिनों रोजाना करीब 10 हजार से अधिक पर्यटक जा रहे हैं.

पहला प्रस्ताव

वर्ष 2019 में पर्यटन विभाग ने देहरादून से सटे पुरकुल गांव से मसूरी के गांधी चौक तक रोप-वे बनाने का प्रस्ताव दिया किया था .

लागत

मसूरी स्काईवार कंपनी के माध्यम से करीब 285 करोड़ रुपये की लागत से रोप-वे का निर्माण शुरू कराया.

कब तक निर्माण कार्य पूरा

पर्यटन विभाग का दावा है कि वर्ष 2026 में नवंबर तक रोप-वे का निर्माण पूर्ण कर दिया जाएगा .

कितने मिनट में होगा सफर तय

पर्यटकों को मसूरी पहुंचने में करीब 30-35 मिनट का समय लगेगा

कितना मंजिला पर्किंग

पर्यटकों के वाहनों के लिए पुरकुल में 10 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story