यह हैं लक्षण

दस्‍त के लक्षण पेट दर्द, मरोड़, पेट फूलना, कमजोरी और इसके साथ ढीला या पानी जैसा मल आना.

Zee News Desk
Sep 02, 2023

साफ फूड्स से भी डायरिया

जानकारों के मुताबिक, ज्यादा फ्रुक्टोज वाले फूड और ड्रिंक खाने से डायरिया हो सकता है.

डेयर प्रोडक्‍ट

इसमें नाशपाती, सेब, सोडा, जूस, दूध, चीज, आइसक्रीन आदि डेयरी उत्‍पाद शामिल हैं.

प्‍याज-लहसुन

इसके अलावा प्याज, लहसुन, छोले, दालें, फलियां आदि भी खाने से डायरिया हो सकता है.

फ्राइड फूड

वहीं, शहद, पिस्ता, काजू, ग्लूटेन वाली गेहूं, जौ, राई, फैटी और फ्राइड फूड खाने से भी डायरिया का खतरा रहता है.

इलाज

अगर डायरिया हो जाता है तो एक पैन में एक गिलास पानी डालकर उबालें. इसमें चाय की पत्तियां डालकर उबलने दें. इसके बाद इसे छानकर नींबू का रस मिलाकर पीएं.

इसका भी रखें ध्‍यान

डायरिया होने पर शौच के बाद अच्छी तरह हाथों को साबुन और पानी से धोएं. खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story