शराब पीन के बाद आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप पेशाब करने जाते हैं, तो आपके यूरिन में से और दिनों के मुताबिक गंदी स्मेल आती है.
शराब हो या बियर कुछ भी नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद पेशाब में से गंदी दुर्गंध आती है. इस बात से काफी लोग परेशान भी होते हैं.
शराब का लगातार सेवन करने से शरीर में वेसोप्रेसिन हार्मोन नहीं बन पाते हैं. जिससे आपको पेशाब ज्यादा आता है.
वेसोप्रेसिन आपकी किडनी को यूरिन रोकने का सिग्नल देता है. वेसोप्रेसिन को डॉक्टर्स एंटी- ड्यूरेटिक हार्मोन (ADH) भी कहते हैं.
जब आप शराब या बियर का सेवन करते हैं, तो ADH ठीक से काम नहीं कर पाटा और आपको शराब पीने के बाद ज्यादा बार यूरिन जाना पड़ता है.
शराब पीने के बाद आपके शरीर से पेशाब के रास्ते सारा पानी निकल जाता है. इसके बाद शरीर में एल्कोहल की मात्रा ज्यादा और पानी की मात्रा कम हो जाती है.
शराब पीने के बाद शरीर से पीला पेशाब निकलता है और उसमे दुर्गंध आती है. यह डिहाइड्रेशन के कारण भी हो सकता है.
शराब पीने के बाद शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. इससे आपका पेशाब पीला और बदबूदार होता है.
शराब पीने के बाद शरीर में पानी की कमी को पूरी करने के लिए खूब सारा पानी पिएं. शरीर में पानी की पूर्ति से ही आपको पेशाब में बदबू से निजात मिलेगी.
शरीर में पानी की मात्रा पूरी होने से आपके शरीर से पेशाब में पानी के साथ-साथ एल्कोहल भी निकलेगा. इससे आपको एक तो डिहाइड्रेशन नहीं होगी और पेशाब में से भी बदबू नहीं आएगी.