शराब/ Alcohol

शराब पीन के बाद आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप पेशाब करने जाते हैं, तो आपके यूरिन में से और दिनों के मुताबिक गंदी स्मेल आती है.

Zee News Desk
Sep 04, 2023

गंदी बदबू

शराब हो या बियर कुछ भी नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद पेशाब में से गंदी दुर्गंध आती है. इस बात से काफी लोग परेशान भी होते हैं.

क्या है वजह?

शराब का लगातार सेवन करने से शरीर में वेसोप्रेसिन हार्मोन नहीं बन पाते हैं. जिससे आपको पेशाब ज्यादा आता है.

क्या होता है वेसोप्रेसिन?

वेसोप्रेसिन आपकी किडनी को यूरिन रोकने का सिग्नल देता है. वेसोप्रेसिन को डॉक्टर्स एंटी- ड्यूरेटिक हार्मोन (ADH) भी कहते हैं.

किडनी पर दबाव

जब आप शराब या बियर का सेवन करते हैं, तो ADH ठीक से काम नहीं कर पाटा और आपको शराब पीने के बाद ज्यादा बार यूरिन जाना पड़ता है.

पानी की कमी

शराब पीने के बाद आपके शरीर से पेशाब के रास्ते सारा पानी निकल जाता है. इसके बाद शरीर में एल्कोहल की मात्रा ज्यादा और पानी की मात्रा कम हो जाती है.

डिहाइड्रेशन

शराब पीने के बाद शरीर से पीला पेशाब निकलता है और उसमे दुर्गंध आती है. यह डिहाइड्रेशन के कारण भी हो सकता है.

आती है बदबू

शराब पीने के बाद शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. इससे आपका पेशाब पीला और बदबूदार होता है.

ऐसे करें बचाव

शराब पीने के बाद शरीर में पानी की कमी को पूरी करने के लिए खूब सारा पानी पिएं. शरीर में पानी की पूर्ति से ही आपको पेशाब में बदबू से निजात मिलेगी.

दुर्गंध होगी दूर

शरीर में पानी की मात्रा पूरी होने से आपके शरीर से पेशाब में पानी के साथ-साथ एल्कोहल भी निकलेगा. इससे आपको एक तो डिहाइड्रेशन नहीं होगी और पेशाब में से भी बदबू नहीं आएगी.

VIEW ALL

Read Next Story