लखनऊ अपने बाजारों के लिए काफी प्रसिद्ध है. जनपथ,अमीनाबाद, चौक बाजार, नखास बाजार,आलमबाग और भूतनाथ मार्केट बहुत फेमस है.
जनपथ मार्किट लखनऊ में सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक खरीदारी क्षेत्रों में से एक है. जनपथ मार्केट की स्थापना हज़रतगंज के स्थापना से ही जुडी हुई है.
हज़रतगंज की स्थापना 19वीं सदी की शुरुआत में अवध के नवाब सआदत अली खान के शासनकाल के दौरान हुई थी.
जनपथ एक पारंपरिक और हलचल भरा बाज़ार है जो अपने जीवंत बाज़ारों के लिए जाना जाता है. यह खरीदारों के लिए स्वर्ग है, जो वस्त्र, कपड़े, जूते, आभूषण, हस्तशिल्प और स्ट्रीट फूड की छवि को दर्शाता है
जब आप हजरतगंज वाली रोड से जनपथ मार्किट में प्रवेश करते हैं, तो आपको बायें तरफ चिकन कपड़ों की कई दुकानें दिखेंगी.
यह वह मार्किट है जहाँ एक दुकान पर आपको हर तरह की किताब मिलेगी. मॉडर्न बुक स्टोर के मैगजीन वाले अंकल और उनकी अनोखी किताब की दुकान जनपथ बाजार में बहुत ही प्रसिद्ध है.
हज़रतगंज की ओर से प्रवेश करने पर आपको जनपथ मार्किट में इलेक्ट्रॉनिक दुकानें दिखेंगी. यहाँ पर आप मोबाइल से सम्बंधित हर चीज़ खरीद सकते है.
ये मार्केट अपने आप में इत्र की दुकानें के लिए प्रसिद्ध है. इस मार्केट में आप जैसा चाहे वैसा इत्र खरीद सकते है.
यह मार्केट महिलाओं के सामान के लिए काफई प्रसिद्ध है. यहां पर महिलाओं के लिए तरह-तरह की कुर्तियां, आर्टिफीसियल ज्वैलरी, चूडियां , बिंदी, कंगन, चप्पल, ब्रेसलेट्स , बैग, पर्स आद् हर वैरायटी का सामान मिलेंगा.
अगर आप जनपथ घूम रहे है तो इन दुकानें पर एक बार जरूर जाएं- बटुआ, नज़राना, द गेल्म, ताज, गिफ्ट गुरु, एलिगेन्स, मारटिन टैलर आदि.