बुलेट ट्रेन स्पीड से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, यूपी के दो महानगरों को जोड़ेगा ये एक्सप्रेस-वे

May 23, 2024

कानपुर-लखनऊ को सौगात

कानपुर और लखनऊ के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्दी ही राजधानी से कानपुर तक लोग एक्सप्रेस वे सफर कर पाएंगे.

दो पालियों में काम

इसको पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दिन रात काम करने के निर्देश दिए हैं.

एलिवेटेड रोड

इस एक्सप्रेस वे पर 18 किमी की एलीवेटेड रोड सैनिक स्कूल से बनी तक बनाई जा रही है.

काम में तेजी

वर्तमान में यहां पर 50 फीसदी काम हो गया है. प्राधिकरण ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

50 फीसद ग्रीन फील्ड

50 फीसदी ग्रीन फील्ड का काम भी हो गया है. बीच-बीच में 2 से 3 किमी की सड़क बनी है.

प्राधिकरण ने सुलझाए स्थानीय मुद्दे

इस प्रोजेक्ट ने स्पीड पकड़ रखी है. कुछ स्थानीय मुद्दे थे, उन्हें भी प्राधिकरण ने अपने स्तर पर सुलझा लिए हैं.

रोड़ चौड़ीकरण

बंथरा, बनी के आसपास रोड़ चौड़ीकरण जल्द शुरू हो जाएगा. गौरी बाजार शिफ्ट होने से जाम करीब करीब खत्म हो गया है.

80 से 90 फीसद काम

दिसंबर 2024 तक अस्सी से नब्बे फीसद काम पूरा होने की कोशिश है. जनवरी से बचे हुए काम पर फोकस होगा.

प्राधिकरण की कोशिश

लाइटिंग, बैरिकेडिंग, रोड सेफ्टी से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है.

नियमित मॉनिटरिंग

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग हो रही है.

VIEW ALL

Read Next Story