यूपी के एक और शहर में बनेगी भूलभुलैया, हर तरफ शीशे में आएगी फिल्म हेराफेरी की याद

Rahul Mishra
Nov 09, 2024

राम मंदिर

अयोध्या में बने राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को एक और आकर्षण का केंद्र मिलने जा रहा है.

भूलभुलैया

जल्दी ही लोगों को मंदिर में मिरर बेस्ड भूलभुलैया खुलने जा रही है. इससे लोगों को भी माता सीता की खोज में भाग ले सकेंगे.

स्मार्ट सिटी योजना

स्मार्ट सिटी योजना के अंदर अयोध्या नगर निगम ने यह प्रोजेक्ट विशेषज्ञ कार्यदाई कंपनी से तैयार करवाया है.

लागत

इस परियोजना को पूरा करने में 3 करोड़ की लागत आई है. हालांकि अभी इसका प्रवेश शुल्क तय नहीं किया गया है.

एरिया

यह परियोजना नगर निगम के अमानीगंज मोहल्ले में मौजूद जलकल कार्यालय परिसर के अंदर 1400 वर्ग फुट के एरिया में बनाया गया है.

कितने लोग

भूलभुलैया में एक साथ 20-30 लोग प्रवेश कर सकेंगे. आपको बता दें कि इसमें एक साथ लोग 8 से 10 मिनट तक इसके साथ अंदर रह सकते हैं.

समय

यह भूलभुलैया सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा. लोगों की मदद के लिए इसके अंदर गाइड भी मौजूद रहेंगे.

क्या होगा अंदर

इसके अंदर रामायण काल के सीन को क्रिएट किया हुआ है. भूलभुलैया के अंदर करीब 70 विभिन्न शीशे तरह-तरह के एंगल के साथ लगाए गए हैं.

जानकारी

यहां मिलने वाली जानकारी वहां लगे टीवी पर बताया जाएगा. साथ में आवाज आने के लिए भूलभुलैया के अंदर कई स्पीकर लगाए हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story