अयोध्या में बने राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को एक और आकर्षण का केंद्र मिलने जा रहा है.
जल्दी ही लोगों को मंदिर में मिरर बेस्ड भूलभुलैया खुलने जा रही है. इससे लोगों को भी माता सीता की खोज में भाग ले सकेंगे.
स्मार्ट सिटी योजना के अंदर अयोध्या नगर निगम ने यह प्रोजेक्ट विशेषज्ञ कार्यदाई कंपनी से तैयार करवाया है.
इस परियोजना को पूरा करने में 3 करोड़ की लागत आई है. हालांकि अभी इसका प्रवेश शुल्क तय नहीं किया गया है.
यह परियोजना नगर निगम के अमानीगंज मोहल्ले में मौजूद जलकल कार्यालय परिसर के अंदर 1400 वर्ग फुट के एरिया में बनाया गया है.
भूलभुलैया में एक साथ 20-30 लोग प्रवेश कर सकेंगे. आपको बता दें कि इसमें एक साथ लोग 8 से 10 मिनट तक इसके साथ अंदर रह सकते हैं.
यह भूलभुलैया सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा. लोगों की मदद के लिए इसके अंदर गाइड भी मौजूद रहेंगे.
इसके अंदर रामायण काल के सीन को क्रिएट किया हुआ है. भूलभुलैया के अंदर करीब 70 विभिन्न शीशे तरह-तरह के एंगल के साथ लगाए गए हैं.
यहां मिलने वाली जानकारी वहां लगे टीवी पर बताया जाएगा. साथ में आवाज आने के लिए भूलभुलैया के अंदर कई स्पीकर लगाए हुए हैं.